Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विन डीजल को इतना पसंद करती हैं दीपिका कि उनसे चाहती हैं बच्चा

विन डीजल को इतना पसंद करती हैं दीपिका कि उनसे चाहती हैं बच्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड स्टार विन डीजल इतना ज्यादा पसंद आ गए हैं कि वह उनसे बच्चा चाहती हैं. दीपिका के इस बयान पर आप सोच रहे होंगे कि उनके ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह का क्या होगा. तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हम आपको बता रहे हैं कि दीपिका ने दुनिया के मशहूर चैट शो एलेन डीजेनर्स के शो पर पहुंची दीपिका ने विन को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है.

Advertisement
  • January 19, 2017 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयार्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड स्टार विन डीजल इतना ज्यादा पसंद आ गए हैं कि वह उनसे बच्चा चाहती हैं. दीपिका के इस बयान पर आप सोच रहे होंगे कि उनके ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह का क्या होगा. तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हम आपको बता रहे हैं कि दीपिका ने दुनिया के मशहूर चैट शो एलेन डीजेनर्स के शो पर पहुंची दीपिका ने विन को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है.
 
 
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ट्रिपल एक्स के साथ हॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू की शुरुआत कर ली है. ट्रिपल एक्स स्टार दीपिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एलेन डीजेनर्स के शो पर पहुंची हैं. दुनिया के मशहूर चैट शो एलेन डीजेनर्स के शो डेब्यू करते हुए दीपिका ने एलेन के कई तरह के सवाल का जवाब दिया.
 
 
दीपिका ने अपने हॉलीवुड के सफर के बारे में बताते हुए कहा दो-तीन साल पहले फास्ट एंड फ्यूरियस 7 के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन पता नहीं किस कारण की वजह से वो काम नहीं कर पाया. और मुझे लगता है कि उस ऑडिशन की वजह से लोगों को मैं याद थी.
 
उसके बाद एक साल पहले मुझे पैरामाउंट पिक्चर्स की तरफ से फोन आया और कहा कि वो एक फिल्म की कास्टिंग कर रहे हैं. जिसके लिए मुझे आकर निर्देशक डीजे कारुसो से मिलना होगा. इसके बाद दीपिका ने हॉलीवुड हंक से मिलने की घटना के बारे में बताया.
 
 
एक्ट्रेस ने कहा- विन डीजल को लॉस एंजिलिस में पता चला कि मैं टोरोंटो में हूं और उन्होंने कहा कि मुझसे मिलने के लिए आओ. इसलिए रात की फ्लाइट लेकर मैं विन डीजल से मिलने के लिए लॉस एंजिलिस गई. अचानक आधी रात को हमने 45 मिनट का प्रोफेशनल फोटोशूट किया और मैं सोच रही थी कि ये हो क्या रहा है.
 
 
बता दें कि इंटरनेशनल लोकप्रिय चैट शो ‘द एलेन डिजेनर्स शो’ में पहली बार शामिल हुईं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस बात का खुलासा किया है कि वह हॉलीवुड के एक्शन अभिनेता विन डीजल के प्रति बेहद आकर्षित हैं. उन्होंने बताया कि वे विन डीजल को इतना पसंद करती हैं कि उन्होंने अपने मन ही मन में विन डीजल के साथ ‘अद्भुत बच्चे’ पैदा होने की बात भी सोच ली है.
 
जब शो की मेजबान एलेन डिजेनर्स ने दीपिका से जब फिल्म xXx: Return of Xander Cage के को-स्टार के साथ पर्दे पर शानदार केमेस्ट्री का राज पूछा तो उन्होंने यह बात कही. मंगलवार को इस एपिसोड की शूटिंग की गई. 

Tags

Advertisement