Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘रंगून’ का नया गाना ‘ये इश्क है’ रिलीज, रेत पर टॉपलेस हुए कंगना-शाहिद

Video: ‘रंगून’ का नया गाना ‘ये इश्क है’ रिलीज, रेत पर टॉपलेस हुए कंगना-शाहिद

सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत की फिल्म की आने वाली फिल्म 'रंगून' का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है 'ये इश्क है'...इस रोमांटिक गाने में शाहिद कपूर और कंगना के बीच इंटीमेट सीन्स भी दिखाए गए हैं.

Advertisement
  • January 19, 2017 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत की फिल्म की आने वाली फिल्म ‘रंगून’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है ‘ये इश्क है’…इस रोमांटिक गाने में शाहिद कपूर और कंगना के बीच इंटीमेट सीन्स भी दिखाए गए हैं. 
 
 
इस गाने में शाहिद कपूर और कंगना रनौत के बीच लव केमिस्ट्री दिखाई गई है. ‘रंगून’ का ‘ये इश्क है’ गाना अरिजीत सिंह ने गाया है. गान को म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है. गाने में शाहिद और कंगना के बीच बोल्ड सीन भी दिखाए गए हैं.

 
 
इतना ही नहीं गाने के एक सीन में तो कंगना टॉपलेस भी नजर आ रही हैं. इस सीन में शाहिद और कंगना एक-दूसरे से लिपट कर जमकर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा इस गाने में सैफ अली खान की झलक भी दिखाई गई है.
 
यह फिल्म का दूसरा गाना है. फिल्म के पहले गाने में  कंगना आर्मी ड्रेस पहन स्टेज पर हंटर चलाती दिखाई दे रही थीं. पहले गाने में सैफ अली खान और कंगना दिखाई दिए थे.

Tags

Advertisement