Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कश्मीरी पंडितों को लेकर अनुपम खेर ने जारी किया ये भावुक वीडियो…

कश्मीरी पंडितों को लेकर अनुपम खेर ने जारी किया ये भावुक वीडियो…

कश्मीरी पंडितों के घाटी से विस्थापन की 27वीं बरसी पर ऐक्टर अनुपम खेर ने उनके लिए एक कविता समर्पित की है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर पेज पर इस कविता का एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
  • January 19, 2017 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. कश्मीरी पंडितों के घाटी से विस्थापन की 27वीं बरसी पर ऐक्टर अनुपम खेर ने उनके लिए एक कविता समर्पित की है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर पेज पर इस कविता का एक वीडियो शेयर किया है. 
 
 
अनुपम खेर ने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि यह कविता उनके उस खामोश विरोध की प्रतीक है, इसे शेयर करें…

 
इस वीडियो में अनुपन खेर कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘फैलेगा-फैलेगा हमारा मौन समुद्र की पानी में नमक की तरह, नसों में दौड़ते रक्त में घुलता हुआ पहुंचेगा दिलों की धड़कनों के बहुत नजदीक… बता दें कि इस कविता को मशहूर कश्मीरी कवि डॉ शशि शेखर तोशखानी ने लिखा है.
 
 
इस वीडियो में  कविता सुनाते वक्त अनुपम खेर की आंखों से आंसू भी झलकते साफ दिखाई दे रहे हैं. अनुपम खेर ने बताया कि कोई कश्मीरी पंडित उस दिन को भुला नहीं सकता जब मस्जिदों से ऐलान किया जा रहा था, कश्मीरी पंडितों अपना घर छोड़कर चले जाओ. उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमारी अपनी इस कविता के जरिए उन लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाना है, जो इस बारे में सुनना ही नहीं चाहते.

Tags

Advertisement