सलमान खान की मेजबानी वाले शो बिग बॉस 10 में बुधवार का दिन काफी मस्ती से भरा और यादगार रहा है. दरअसल, बिग-बॉस के घर में मोनालिसा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली. वहीं दर्शक इस शादी वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
King of Entertainment @ravikishann arrives on #BB10 tonight to celebrate @MonalisaAntara & #VikrantSinghRajpoot‘s weeding! #Video pic.twitter.com/KaB64KgJSc
— COLORS (@ColorsTV) January 18, 2017