Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ ने किया खुलासा, आखिर बेटे का नाम क्यों रखा तैमूर?

सैफ ने किया खुलासा, आखिर बेटे का नाम क्यों रखा तैमूर?

अभी-अभी पापा बने छोटे नवाब सैफ अली खान पिता की जिम्मेदारियों को बखूबी समझते है. इसलिए अपने बेटे के नाम को लेकर हुए हंगामा को देखते हुए हाल ही में सैफ ने ऐसा कमेंट दिया जिससे सब की बोलती बंद होने वाली है.

Advertisement
  • January 18, 2017 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अभी-अभी पापा बने छोटे नवाब सैफ अली खान पिता की जिम्मेदारियों को बखूबी समझते है. इसलिए अपने बेटे के नाम को लेकर हुए हंगामा को देखते हुए हाल ही में सैफ ने ऐसा कमेंट दिया जिससे सब की बोलती बंद होने वाली है.
 
 
बता दें कि जन्म के बाद से ही सैफ और करीना का बेटा सोशल मीडिया का सरताज बना हुआ है और इसका मूल कारण उसका नाम है. जी हां आपको बता दें कि छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है.
 
 
तैमूर नाम को लेकर सोशल मीडिया पर विवादों का सिलसिला जारी है. लेकिन अब पिता सैफ अली खान ने खुद इस बात पर से पर्दा उठाया है कि उन्होंने क्यों अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है. सैफ ने मुंबई मिरर से एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जहां तक उनका मानना है सितारों को काफी प्रिविलेज मिलती है और हमारा देश विचारधारा के मामले में काफी बैलेंस्ड है.
 
 
लोग फासिस्ट और राइट विंग होने की बात करते हैं और हम सबको इस बात का डर है. लेकिन सच यह है कि तैमूर को लेकर बेबुनियाद ड्रामा खड़ा किया गया है. सैफ ने बताया कि बेटे का नाम तैमूर रखने के पीछे उनकी मंशा किसी को तकलीफ पहुंचाने की बिल्कुल नहीं थी.
 
उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को ये नाम और इसका अर्थ काफी पसंद आया. वो तुर्किश आक्रमणकारी तैमूर के बारे में अच्छे से जानते हैं.उन्होंने कहा कि उनके बेटे का नाम तैमूर है जो एक ऐतिहासिक पर्सियन शब्द है जिसका अर्थ लोहा होता है. हालांकि उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि शायद बेटे के नाम के साथ उन्हें एक डिस्क्लेमर भी दे देना था जैसे फिल्मों में देते हैं. इसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से मेल खाना मात्र एक संयोग माना जाएगा.
 

Tags

Advertisement