Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: 16 साल से एक-दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे हैं ट्विंकल-अक्षय

Video: 16 साल से एक-दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे हैं ट्विंकल-अक्षय

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और ट्विंकल खन्ना की मंगलवार को शादी के 16 साल पूरे हो गए. इस मौके पर ऐक्ट्रेस से लेखक बनीं ट्विंकल ने ट्विटर पर एक किलर विडियो शेयर किया है, कहा है कि दोनों कई वर्षों से एक-दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
  • January 18, 2017 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और ट्विंकल खन्ना की मंगलवार को शादी के 16 साल पूरे हो गए. इस मौके पर ऐक्ट्रेस से लेखक बनीं ट्विंकल ने ट्विटर पर एक किलर विडियो शेयर किया है, कहा है कि दोनों कई वर्षों से एक-दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे हैं.

Birthday special: ‘मेला’ फ्लॉप होने के बाद ही ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए भरी थी हामी

16 years of trying to kill each other and we still haven’t succeeded:) #16thanniversary #partnersincrime pic.twitter.com/XqGWQ2BQAI

इस विडियो के साथ ट्विंकल ने लिखा, ’16 साल से एक-दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे हैं और अब तक सफलता नहीं मिली. 16वीं सालगिरह. पार्टनर्स इन क्राइम.’ देखिए विडियो…अक्षय और ट्विंकल की शादी साल 2001 में हुई थी.

ट्विंकल खन्ना ने बताया शादी से पहले अक्षय को समझती थी ‘गे’

बता दें कि दोनों स्टार ‘जुल्मी’, ‘इंटरनैशनल खिलाड़ी’ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों को एक बेटा आरव और बेटी नितारा हैं. अक्षय फिलहाल फिल्म ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ के काम में व्यस्त हैं, जिसमें भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर उनके साथ नजर आएंगे.

Tags

Advertisement