ellen डीजेनर्स के शो में प्रियंका के बाद क्या दीपिका का स्वागत भी टकीला शॉट्स से होगा?
ellen डीजेनर्स के शो में प्रियंका के बाद क्या दीपिका का स्वागत भी टकीला शॉट्स से होगा?
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दोनों एक्ट्रेस की हॉलीवुड का सफर एक तरह का नहीं बोल सकते लेकिन कुछ जगह पर एक जैसा ही है. अब खबर यह आ रही है कि ट्रिपल एक्स स्टार दीपिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एलेन डीजेनर्स के शो पर पहुंची हैं.
January 18, 2017 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दोनों एक्ट्रेस की हॉलीवुड का सफर एक तरह का नहीं बोल सकते लेकिन कुछ जगह पर एक जैसा ही है. अब खबर यह आ रही है कि ट्रिपल एक्स स्टार दीपिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एलेन डीजेनर्स के शो पर पहुंची हैं. भारतीय दर्शक इसे 19 जनवरी को देख पाएंगे.
बता दें कि इससे पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को एलेन के काउच पर बैठे हुए देखा है. जिसमें उनका स्वागत टकीला के शॉट्स से होता है. हालांकि होस्ट की पीसी के फैंस ने एक्ट्रेस के साथ रुड होने की वजह से आलोचना की थी.
क्वांटिको स्टार के बारे में एलेन ने कहा था- लोग इस वजह से बहुत एक्साइटिड हैं क्योंकि आप खूबसूरत होने के साथ ही एक्टिंग भी कर सकती हैं. जिसके बाद पीसी ने बीच में रोककर कहा- अक्सर ऐसा नहीं होता है.
बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज हुई है. विन डीजल के साथ मिलकर एक्ट्रेस ने ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज का कई जगहों पर प्रमोशन भी किया. एक्ट्रेस अभी भी दुनिया में इसके प्रमोशन को लेकर टूर पर हैं.
जेंडर केज 2002 में आई फिल्म ट्रिपल एक्स की तीसरी किस्त है. यह फिल्म पूरी दुनिया से पहले 14 जनवरी को भारत में रिलीज हुई है. ट्रिपल एक्स ने अभी तक भारतीय बाजार में 30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. डीजे कारुसो के निर्देशन में बनी फिल्म में विन डीजल, रुबी रोज, सैमुअल एल जैक्सन, डोन्नी येन और टोनी जा मुख्य भूमिकाओं में हैं.