Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋषि कपूर का बड़ा खुलासा, ‘बॉबी’ के लिए खरीदा था बेस्ट हीरो का अवॉर्ड

ऋषि कपूर का बड़ा खुलासा, ‘बॉबी’ के लिए खरीदा था बेस्ट हीरो का अवॉर्ड

अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी पर लिखी किताब ‘खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेन्सर्ड’ लॉन्च हो चुकी है. लॉन्चिंग के मौके पर ऋषि कपूर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ने बताया कि उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा था.

Advertisement
  • January 18, 2017 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी पर लिखी किताब ‘खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेन्सर्ड’ लॉन्च हो चुकी है. लॉन्चिंग के मौके पर ऋषि कपूर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ने बताया कि उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड खरीदा था.
 
 
लॉन्चिंग के दौरान ऋषि कपूर ने कहा कि मैं ईमानदारी से बता रहा हूं कि मैंने एक अवॉर्ड के लिए पैसे दिए थे. उन्होंने कहा कि उस वक्त वो सिर्फ 21 साल के थे. और उस वक्त वो बड़े स्टार भी नहीं थे, उन्होंने बताया कि यह 1973 की बात है. 
 
 
वहीं अपनी किताब में उन्होंने लिखा है कि मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा है और इसीलिए अमिताभ बच्चन नाराज हैं. ऋषि कपूर ने किताब में आगे लिखा है कि उन्होंने बॉबी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा था. इस अवॉर्ड के लिए उन्होंने 30 हज़ार रूपये दिए थे. 
 
जिसके बाद अमिताभ बच्चन उनसे नाराज हो गए थे, क्योंकि उन्हें लगा था कि यह अवॉर्ड उन्हें अपनी फिल्म जंजीर के लिए मिलेगी. बता दें कि इस किताब में उन्होंने अन्डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ चाय पीने के अलावा अपने पिता राज कपूर के अफेयर तक की सारी बाते खुल्लम खुल्ला बयां की हैं.
 

Tags

Advertisement