Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: वेब सीरीज ‘माया’ के ट्रेलर में बोल्डनेस की हदें पार, 18+ वाले ही देखें…

Video: वेब सीरीज ‘माया’ के ट्रेलर में बोल्डनेस की हदें पार, 18+ वाले ही देखें…

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की वेब सीरीज माया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है. इस वेब सीरीज का नाम है 'माया'.

Advertisement
  • January 18, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंंबई. फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की वेब सीरीज माया का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली है. इस वेब सीरीज का नाम है ‘माया’.
 
 
इस शार्ट फिल्म में शमा सिकंदर, विपुल गुप्ता और वीर आर्यन नजर आएंगे. इस ट्रेलर में शमा का बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया है, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शॉर्ट फिल्म में कितना बोल्ड कंटेट देखने को मिलेगा. माया के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

 
 
शमा ने अपने ट्वीटर पेज पर ‘माया’ का यह ट्रेलर शेयर भी किया है.  
 
यह विक्रम भट्ट की यह वेब सीरीज 27 जनवरी को  यू-ट्यूब के चैनल VB on the web पर रिलीज की जाएगी. यह फिल्म हॉलीवुड मूवी ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ से इन्सपायर्ड है, जो कि अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से भारत में बैन कर दी गई थी. 
 
शमा सिकंदर इससे पहले शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ में काम कर चुकी हैं. यह फिल्म एक्सट्रा मेरिटल अफेयर पर थी. इस फिल्म में शमा को एक सेक्स एडिक्ट वुमन का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भी उन्होंने बेल्डनेस की कई हदें पार की थीं. 

Tags

Advertisement