Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुराग कश्यप का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- समर्थकों को क्या पर्सनल क्लास देते हैं आप ?

अनुराग कश्यप का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- समर्थकों को क्या पर्सनल क्लास देते हैं आप ?

फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. अब अनुराग एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सिलसिलेवार ट्वीट कर सुर्खियों में आ गए हैं.

Advertisement
  • January 17, 2017 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. फिल्म मेकर अनुराग कश्यप  पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. अब अनुराग एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए सिलसिलेवार ट्वीट कर सुर्खियों में आ गए हैं. 
 
 
दरअसल, अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीटर पेज पर पीएम नरेन्द्र मोदी और उनके समर्थकों पर हमला करते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए हैं. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पूरी की पूरी ट्रोल आर्मी बाहर आ गई है. उन्होंने लिखा है कि नरेंद्र मोदी सर आप कमाल के लोगों को फॉलो करते है, भारत को इन पर गर्व है. इतना ही नहीं अनुराग ने अपने ट्वीट पीएम मोदी से यह भी पूछा है कि क्या आप ऐसे लोगों को पर्सनल क्लास देते हैं.
 
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में अनुराग कश्यप ने लिखा है कि आज सच में  खाने की टेबल पर बैठकर मोदी को वोट देने वाले सोच रखे होंगे कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी है. 
 
 
अनुराग यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे यहां तक लिखा कि मैंने नए साल पर प्रण लिया है कि भक्त मुझे जितना ट्रोल करेंगे उतना ही मैं उनके बॉस को ट्रोल करूंगा. आगे लिखा है कि चलो ट्रोल-ट्रोल खेलते हैं.
 
दरअसल, @bhak_sala ने दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम की माफी वाली बात का जिक्र करते हुए कहा था कि अनुराग कश्यप, आमिर खान जैसे लोगों को जायरा के समर्थन में आना चाहिए. जिस पर अनुराग ने गुस्से में आकर यह ट्वीट किए हैं. खास बात यह है कि इस अकाउंट @bhak_sala को खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फॉलो कर रखा है. 

Tags

Advertisement