Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम के समर्थन में उतरे आमिर खान, कहा- वो मेरी भी रोल मॉडल हैं

‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम के समर्थन में उतरे आमिर खान, कहा- वो मेरी भी रोल मॉडल हैं

'दंगल' फिल्म में गीत फोगाट के बचपन के किरदार से मशहूर हुईं जायरा वसीम को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किए जाने के विरोध में अब उनके हानिकारक बापू यानि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान ने सपोर्ट किया है. आमिर ने जायरा का समर्थन करते हुए कहा है कि हम सब उनके साथ हैं.

Advertisement
  • January 17, 2017 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. ‘दंगल’ फिल्म में गीत फोगाट के बचपन के किरदार से मशहूर हुईं जायरा वसीम को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किए जाने के विरोध में अब उनके हानिकारक बापू यानि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान ने सपोर्ट किया है. आमिर ने जायरा का समर्थन करते हुए कहा है कि हम सब उनके साथ हैं. 
 
 
आमिर खान ने अपने ट्विटर पेज पर एक लेटर लिखकर कर जायरा का समर्थन किया है. आमिर खाने ने अपने ट्ववीट में लिखा है कि उन्होंने जायरा का बयान पढ़ा है और मैं समझ सकता हूं साथ ही कल्पना भी कर सकता हूं कि उसने किस हालात में ये सब लिखा होगा. उन्होंने आगे लिखा कि जायरा, मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि हम सब तुम्हारे साथ हैं. उन्होंने लिखा कि अच्छी बात यह है कि तुम जैसे बुद्धिमान, युवा, प्रतिभावान, मेहनती, सम्मानजनक, दूसरों का ख्याल रखने वाले और हिम्मती बच्चे, सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने यहां तक लिखा है कि तुम तो मेरी भी रोल मॉडल हो.
 
 
इसके अलावा उन्होंने अपने इस ट्वीट में लोगों से अपील करते हुए लिखा है कि जायरा सिर्फ 16 साल की लड़की है और अपने दम पर जिंदगी के साथ कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रही है. उसे अकेली छोड़ दें .  
 
बता दें कि कुछ दिनों पहले जायरा की जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात हुई थी. मुफ्ती ने जायरा की अदाकारी की तारीफ की थी. वह मूल रूप से कश्मीर की रहने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में ‘दंगल’ फिल्म में रेसलर गीता फोगात के बचपन का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी. मुफ्ती से मिलने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी और जायरा को धमकियों भी मिली थीं. हालांकि, अभी जायरा ने फेसबुक से अपना पोस्ट हटा लिया है.

Tags

Advertisement