Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस फिल्म में साथ दिखाई देगी शाहरुख-सलमान की जोड़ी !

इस फिल्म में साथ दिखाई देगी शाहरुख-सलमान की जोड़ी !

मुंबई. काफी सालों बाद करन-अर्जुन की जोड़ी एकबार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है. जी हां आपने सही पहचाना.. हम बात कर करें हैं दबंग सलमान खान और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की.    संजय निरुपम का ऋषि कपूर पर हमला, कहा- दाऊद से मुलाकात की होनी चाहिए जांच   दरअसल, […]

Advertisement
  • January 17, 2017 6:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. काफी सालों बाद करन-अर्जुन की जोड़ी एकबार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है. जी हां आपने सही पहचाना.. हम बात कर करें हैं दबंग सलमान खान और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की. 
 
 
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि निर्देशक कबीर खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख खान मेहमान भूमिका कैमियो करते नजर आएंगे. अब इसे लेकर सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के सीओओ अमर बूटाला ने ट्वीट किया है.
 
अमर बूटाला ने अपने ट्वविटर पेज पर लिखा है कि जब सेट पर भारत के दो सबसे बड़े सुपरस्टार साथ हों तो जादू होगा ही. ट्यूबलाइट को और अधिक खास बनाने के लिए शुक्रिया शाहरुख खान. 
 
 
बता दें कि इससे पहले इससे पहले दोनों 2007 में आई शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एकसाथ नजर आए थे. पहली बार राकेश रोशन की फिल्म ‘करण अर्जुन ’ में सलमान खान और शाहरुख की जोड़ी साथ आई थी.  यह फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके अलावा वो ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ फिल्मों में भी साथ नजर आए हैं. बता दें कि दोनों के बीच पिछले कई सालों से चल रहे दोस्त, दुश्मन और फिर से दोस्त बनने की दास्तां पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

Tags

Advertisement