Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब डॉन दाऊद इब्राहिम ने की थी ऋषि कपूर की मेहमाननवाजी

जब डॉन दाऊद इब्राहिम ने की थी ऋषि कपूर की मेहमाननवाजी

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार ऋषि कपूर ने अपनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुलाकात का खुलासा किया है.

Advertisement
  • January 15, 2017 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार ऋषि कपूर ने अपनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुलाकात का खुलासा किया है. 
 
अंग्रेजी वेबसाइट TOI में छपी खबर के मुताबिक ऋषि कपूर ने आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अन्सेन्सर्ड’ में अपनी जिंदगी के दिलचस्प पहलुओं पर खुलकर बात की है. इसी आत्मकथा में उन्होंने दाऊद इब्राहिम से उनकी मुलाकात और डिप्रेशन के दौर के बारे में भी बात की है. 
 
 
ऋषि कपूर ने बताया कि शोहरत ने मुझे अच्छे लोगों के साथ ही संदिग्ध लोगों से भी मिलवाया है. उन्होंने बताया कि साल 1988 की बात है, जब मैं अपने करीबी दोस्त बिट्टू आनंद के साथ आशा भोंसले और आरडी बर्मन के प्रोग्राम में शामिल होने दुबई आया था. मैं एयरपोर्ट पर था तभी एक अजनबी मेरे पास आया और उसने मुझे फोन देकर कहा, दाऊद साब बात करेंगे. 
 
उन्होंने यह भी बताया कि यह 1993 के मुंबई ब्लास्ट से पहले की घटना थी और उस वक्त मैं दाऊद को भगोड़ा नहीं समझता था. साथ ही तब तक वह महाराष्ट्र के लोगों का दुश्मन भी नहीं था या कम से मुझे ऐसा लगता था. 
 
 
जब मैने फोन पर बात की तो दाऊद ने मेरा स्वागत किया और कहा अगर किसी भी चीज की जरूरत हो तो बस मुझे बता दें. इसके अलावा उसने मुझे अपने घर भी बुलाया. मैं उस वक्त हैरान था. जब मुझे दाऊद के घर ले जाया गया तो वहां दाऊद ने सफेद रंग की शानदार इटैलियन ड्रेस पहने गर्मजोशी के साथ हमारा स्वागत किया. उन्होंने यहां यह भी साफ कर दिया है कि रास्ते में उन्हें अहसास हुआ कि हमारी कार सर्कल में जा रही है, इसलिए वो उसके घर की सही लोकेशन नहीं बता सकते.
 
ऋषि कपूर ने बताया कि दाऊद ने कहा कि वो ‘तवायफ’ में उसे बहुत पसंद आये थे क्योंकि उसमें ऋषि कपूर के किरदार का नाम दाऊद था. इसके अलावा दाऊद ने दिलिप कुमार, मुकरी और महमूद की भी तारीफ की. उन्होंने बताया कि इन चार घंटों में हमने कई कप चाय पी. उसके बाद दाऊद ने फिर मुझसे पूछा कि आपको जितने भी पैसों की जरूरत हो, किसी भी चीज जरूरत हो तो आप मुझसे कह सकते हैं.
 
इस पर ऋषि कपूर ने कहा कि दाऊद प्लीज मुझे इन सबसे दूर रखो यार… मैं एक ऐक्टर हूं और इन सब में नहीं पड़ना चाहता. ऋषि कपूर ने आगे यह भी बताया कि इसके बाद वो दाऊद से कभी नहीं मिलें लेकिन दाऊद के सदस्यों से कई बार उनकी मुलाकात जरूर हुई है. उन्होंने बताया कि मेरी एक फिल्म श्रीमान आशिक में  गानों के बोल दाऊद के भाई नूरा ने लिखे थे.
 

Tags

Advertisement