मुंबई. रियलिटी शो
बिग बॉस 10 अब अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि नीतिभा कौल
बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं. नीतिभा पिछले दिनों घर के अंदर
मनवीर के साथ अपने इश्क को लेकर काफी चर्चा में रहीं हैं.
इस हफ्ते नॉमिनेट हुई चारों लड़कियों में से नीतिभा शनिवार को बाहर हो गई. हालांकि नीतिभा खुद इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि वो घर से बाहर हो गई हैं, लेकिन यही सच है कि कम वोट मिलने के कारण नीतिभा शो से बाहर हो गई हैं. वहीं
मोना सेफ हो जाती है.
शुरूआती दिनों में नीतिभा बिग बॉस में लगातार नॉमिनेशन में आ रही थीं लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी पकड़ बना ली थी. गौरव चोपड़ा शो के एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट माने जा रहे है थे. लेकिन दर्शकों को उस वक्त शॉक लगा जब नीतिभा सेफ हो गईं और गौरव घर से बाहर हो गए थे.
वहीं नीतिभा के शो से बाहर निकल जाने के बाद बिग बॉस के घर में रोहन मेहरा,
बानी, लोपा, मनु, मनवीर और मोनालिसा ही बचें हैं, अब देखना यह है कि इस साल बाजी कौन मारता है.