Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडिया न्यूज़ के पॉलिटिकल एडिटर मनीष अवस्थी की आवाज के फैन बने विन डीज़ल, बोले- भाई हॉलीवुड आ जाओ

इंडिया न्यूज़ के पॉलिटिकल एडिटर मनीष अवस्थी की आवाज के फैन बने विन डीज़ल, बोले- भाई हॉलीवुड आ जाओ

हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल बॉलीवुड की डस्की ब्यूटी दीपिका पादुकोण के साथ इंडिया में अपनी फिल्म ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ जेंडर केज का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान डीज़ल को इंडिया न्यूज़ के पॉलिटिकल एडिटर मनीष अवस्थी की आवाज इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने अवस्थी जी को हॉलीवुड आने का न्यौता दे दिया.

Advertisement
  • January 14, 2017 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल बॉलीवुड की डस्की ब्यूटी दीपिका पादुकोण के साथ इंडिया में अपनी फिल्म ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ जेंडर केज का प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान डीज़ल को इंडिया न्यूज़ के पॉलिटिकल एडिटर मनीष अवस्थी की आवाज इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने अवस्थी जी को हॉलीवुड आने का न्यौता दे दिया.
 
यहां भी पढ़ें- xXx Movie Review: दीपिका पादुकोण और विन डीजल के एक्शन और रोमांस से भरपूर है ट्रिपल एक्स…
 
डीज़ल ने इंडिया न्यूज़ से की खास बातचीत में यह बात कही. जब उनसे मनीष अवस्थी ने फिल्म के बारे में सवाल किया तब डीज़ल ने कहा, ‘आपकी आवाज़ में जादू है और इससे मैं काफी प्रभावित हूं.’
 
वहीं दीपिका के साथ काम करने के सवाल पर विन डीज़ल ने कहा कि उनके साथ काम करना बहुत ही अच्छा लगा. उन्होंने कहा, ‘हम दोनों कई साल पहले भी मिल चुके थे, इस वजह से हम दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल थे.’
 
दीपिका-डीजल आए करीब, फिल्म ‘xxx’ की फोटो वायरल
 
दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म में काम के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए इंडिया न्यूज से कहा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में उन्हें ज्यादा फर्क नजर नहीं आता है.
 
उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लग रहा था कि वह कहीं और काम कर रही हैं. दीपिका ने कहा, ‘मुझे लगा जैसे मैं एक ही घर में काम कर रही हूं. बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही जगह काम करने का अनुभव एकदम एक जैसा था.’ उनके मुताबिक बॉलीवुड और हॉलीवुड में कोई ज्यादा अंतर नहीं है.
 
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें और क्या कहा है दीपिका और विन डीज़ल ने इस फिल्म के बारे में और साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में.
 
 
 
 
 
 

 

यहां भी पढ़ें- xXx Movie Review: दीपिका पादुकोण और विन डीजल के एक्शन और रोमांस से भरपूर है ट्रिपल एक्स…

Tags

Advertisement