Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • TV सीरियल लेकर आ रहे हैं बाबा रामदेव, देखिए हीरो से कैसे करवाया शीर्षासन

TV सीरियल लेकर आ रहे हैं बाबा रामदेव, देखिए हीरो से कैसे करवाया शीर्षासन

योग गुरु बाबा रामदेव अब टीवी की दुनिया में भी अपना सिक्का जमाने की तैयारी में हैं. वह जल्द ही एक टीवी सीरियल के जरिए लोगों को नया संदेश देने वाले हैं.

Advertisement
  • January 14, 2017 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : योग गुरु बाबा रामदेव अब टीवी की दुनिया में भी अपना सिक्का जमाने की तैयारी में हैं. वह जल्द ही एक टीवी सीरियल के जरिए लोगों को नया संदेश देने वाले हैं. 
 
योग गुरु बाबा रामदेव अब टीवी सीरियल भी बनाएंगे. रामदेव इस सीरियल को प्रोड्यूस करेंगे. इसके लिए रामदेव मुंबई में सीरियल के सेट पर भी नजर आए हैं.
 
स्वामी सरस्वती पर रामदेव की ओर बनाए जा रहे सीरियल का नाम ‘विद्रोही संन्यासी’ है. रामदेव ने इसके लीड एक्टर को भी चुन लिया है.
 
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि रामदेव ने लीड एक्टर को चुनने से पहले उनसे शीर्षासन भी करवाया था. रामदेव के इस इम्तिहान में पास होने के बाद लीड एक्टर के लिए शिवेंद्र को चुन लिया गया है.
 
 
बता दें कि बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट पहले से ही मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं. 1 मार्च 2012 में ओपन मार्केट में आई इस कंपनी ने 4 साल में 1100 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. रामदेव ने एक बार खुद बताया था कि 2011-12 में कंपनी का टर्नओवर 446 करोड़ रुपये था. पतंजलि के पास मौजूदा समय में 40000 डिस्ट्रीब्यूटर, 10000 स्टोर और 100 मेगा स्टोर व रीटेल स्टोर हैं. 
 

Tags

Advertisement