Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अजय देवगन ने डाली काजोल और मेरी दोस्ती में दरार: करन

अजय देवगन ने डाली काजोल और मेरी दोस्ती में दरार: करन

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करन जौहर का कहना है कि उनकी और काजोल की दोस्ती टूटने के पीछे सिर्फ एक इंसान का हाथ है. दरअसल करन और काजोल दोनों ने बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
  • January 13, 2017 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करन जौहर का कहना है कि उनकी और काजोल की दोस्ती टूटने के पीछे सिर्फ एक इंसान का हाथ है. दरअसल करन और काजोल दोनों ने बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया है. 
 
करन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द अनसूटेबल बॉय’ में इस बात का खुलासा किया है कि उनकी और काजोल की दोस्ती. काजोल के पति अजय देवगन की वजह से टूटी.
 
उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बारे में लिखा है कि दरअसल समस्‍या कभी मेरे और काजोल के बीच में नहीं थी. समस्या हमेशा उसके पति और मेरे बीच में थी और इसके बारे में सिर्फ मैं, काजोल और अजय जानते थे. 
 
हालांकि  करन ने इस बारे में नहीं लिखा कि इस झगडे की वजह क्या थी. उन्होंने आगे लिखा कि ए दिल है मुश्‍किल की रिलीज से पहले बहुत कुछ हो चुका था.
 
 
मुझ पर कई बेतुके इल्‍जाम लगाए गए थे कि मैंने जय की फिल्म शिवाय का बुरा रिव्यू लिखने के लिए किसी को पैसे दिए थे. जिस पर काजोल की तरफ से आई प्रतिक्रिया से मैं हैरान था. इन सब चीजों से तो ये साफ है कि अब करन और काजोल की दोस्ती पूरी तरह से टूट चुकी हैं.

Tags

Advertisement