2001 में रिलीज में हुई अनिल कपूर की हिट फिल्म नायक को कौन भूल सकता है. जिसमें अनिल ने एक एक टीवी जर्नलिस्ट शिवाजी राव की भूमिका निभाई थी. तो आपको बता दें कि एक बार फिर अनिल का शिवाजी अंदाज देखने को मिलने वाला है जी हां ल्द ही आपको फिल्म नायक का सीक्वल देखने को मिल सकता है. बता दें कि इस फिल्म का सीक्वल लाने की घोषणा इरौस इंटरनेशनल ने कर दी है.
मुंबई: 2001 में रिलीज में हुई अनिल कपूर की हिट फिल्म नायक को कौन भूल सकता है. जिसमें अनिल ने एक एक टीवी जर्नलिस्ट शिवाजी राव की भूमिका निभाई थी. तो आपको बता दें कि एक बार फिर अनिल का शिवाजी अंदाज देखने को मिलने वाला है जी हां ल्द ही आपको फिल्म नायक का सीक्वल देखने को मिल सकता है. बता दें कि इस फिल्म का सीक्वल लाने की घोषणा इरौस इंटरनेशनल ने कर दी है.
‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान शाहिद-कंगना के बीच झगड़े की खबर, लेकिन शाहिद कर रहे हैं मामले से इनकार
Eros: Sequel to #Nayak – #Nayak 2 – penned by K.V. Vijayendra Prasad [of #Baahubali & #BajrangiBhaijaan] will also go on floor this year.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2017
बता दें कि फिल्म की स्क्रिप्ट केवी विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं. बता दें कि विजयेंद्र वही लेखक हैं जिन्होंने बजरंगी भाईजान और बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है. फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया है.
फिल्म रिव्यू: फिल्म में सुपरहिट होने का कोई मसाला नहीं फिर भी क्यों देखें ओके जानू
2001 में रिलीज हुई नायक का निर्देशन एस. शंकर ने किया था. फिल्म ने इसकी कहानी सिनेमेटोग्राफी और ए.आर. रेहमान द्वारा दिए संगीत के लिए काफी तारीफें बटोरी थीं. इस खबर के बाद से अनिल कपूर के फैन्स में यह जिज्ञासा है कि क्या वे एक बार फिर से अनिल कपूर को शिवाजी के किरदार में देख पाएंगे. बता दें कि फिलहाल अनिल, अर्जुन कपूर के साथ बन रही उनकी फिल्म मुबारकां की शूटिंग में व्यस्त हैं. अपकमिंग फिल्म ‘मुबारकां’ में वो डबल रोल में नजर आएंगे.