Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लीजा हैडन ने बिकनी फोटो पोस्ट कर बताया कि वो मां बनने वाली हैं

लीजा हैडन ने बिकनी फोटो पोस्ट कर बताया कि वो मां बनने वाली हैं

अपनी हॉट अदाओं से पर्दे पर आग लगाने वाली लीजा हेडन मां बनने वाली है. ये खबर खुद लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकनी फोटो पोस्ट कर दी जिसमे लीजा का बेबी बम साफ-साफ दिख रहा है.

Advertisement
  • January 12, 2017 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: अपनी हॉट अदाओं से पर्दे पर आग लगाने वाली लीजा हेडन मां बनने वाली है. ये खबर खुद लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकनी फोटो पोस्ट कर दी जिसमे लीजा का बेबी बम साफ-साफ दिख रहा है.
 
 

Humble beginnings

A photo posted by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

 
लीजा ने पिछले साल ही ब्रिटिश बिजनेसमैन डिनो लालवानी से अक्टूबर में शादी की थी. डिनो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन गुल्लू लालवानी के बेटे हैं.
 
लीजा ने अपने इंस्ट्रागाम अकाउंट पर ब्लैक बिकनी में बेहद हॉट फोटो अपलोड की है. इस फोटो में लीजा का बेबी बम देखा जा सकता है. लीजा ने इस फोटो के साथ कैप्शन ‘Humble beginnings’ लिखा हैं.
 
लीजा इससे पहले रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में दिख चुकी है. गौरतलब है की लीजा कुछ दिनों पहले एक मशहूर मैगजीन के कवर पेज पर अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ दिखी थी.
 
 
जिसमे वह बहुत फिट दिख रही थी. लीजा हमेशा से ही अपने हॉट फोटोशूट की वजह से सुर्ख़ियों में बानी रहती हैं. फिलहाल वह बिंदास टीवी चैनल पर चल रहे शो ट्रिप में दिख रही है. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है. 

Tags

Advertisement