शाहरुख ने संक्रांति पर उड़ाई दिल की पतंग, ‘रईस’ का नया गाना ‘उड़ी-उड़ी जाए’ रिलीज
शाहरुख ने संक्रांति पर उड़ाई दिल की पतंग, ‘रईस’ का नया गाना ‘उड़ी-उड़ी जाए’ रिलीज
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटे़ड फिल्म रईस का नया गाना 'उड़ी-उड़ी जाए' रिलीज हो गया है. शाहरूख खान और माहिरा खान के बीच फिल्माया गया यह गाना काफी मस्ती भरा है.
January 12, 2017 5:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटे़ड फिल्म रईस का नया गाना ‘उड़ी-उड़ी जाए’ रिलीज हो गया है. शाहरूख खान और माहिरा खान के बीच फिल्माया गया यह गाना काफी मस्ती भरा है.
‘जालिमा‘ के बाद रईस का यह गाना मकर संक्रांति के अवसर को देखते हुए रिलीज किया गया है. ‘उड़ी-उड़ी जाए’ गाने में संक्रांति के धूम की झलक दिखाई गई है. इसी के साथ शाहरुख इस गाने में माहिरा के साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं.
इस गाने को सुखविंदर सिंग और भूमि त्रिवेदी ने अपनी आवाज दी है, जबकि इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा है. बता दें कि इससे पहले फिल्म का रोमांटिक गाना ‘जालिमा’ रिलीज किया गया था. इस गाने में शाहरुख अपने प्यार का इजहार करते हुए माहिरा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे थे. इस गाने में जहां एक और शाहरुख खान काले कुर्ते और पठानी साफे में काफी जम रहे थें वहीं माहिरा खान भी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म रईस के सॉन्ग ‘लैला ओ लैला’ में सनी लियोनी अपनी अदाओं से सबको घायल करती नजर आ रही हैं. इस गाने को खूब पसंद भी किया गया है. अब देखना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना तहलका मचा पाती है.