Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 10: मनु को हराकर मनवीर ने जीता ग्रैंड फिनाले का टिकट

बिग बॉस 10: मनु को हराकर मनवीर ने जीता ग्रैंड फिनाले का टिकट

रियलिटी शो बिग बॉस 10 अब अपने अंतिम चरण पर है. इस बीच मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस का टिकट टू फिनाले जीत कर फाइनल मे पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं.

Advertisement
  • January 12, 2017 5:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. रियलिटी शो बिग बॉस 10 अब अपने अंतिम चरण पर है. इस बीच मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस का टिकट टू फिनाले जीत कर फाइनल मे पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं. 
 
 
शाम को बिग बॉस का फरमान के अनुसार ऑर्बिट टास्क फिर से शुरु किया गया. बानी, मनु और मनवीर इस टास्क में एक ही ऑर्बिट में घूमेंगे. इसी बीच बानी के कटोरे का पानी गिर जाता है और वो टास्क से बाहर हो जाती हैं. 
 
 
इसके बाद बिग बॉस का अगला आदेश के अनुसार मनु और मनवीर को अब एक मॉल ले जाया गया. वहां उन्होंने एक पिंजरे में बंद होकर पब्लिक से वोट की अपील करते हैं. वोटिंग के बाद बिग बॉस अब मनु और मनवीर को वोट बॉक्स के ताले की चाबी, स्टोर रूम से लाने को कहते हैं, जहां मनवीर को 472 वोट पाकर टिकट टू फिनाले जीत जाते हैं. वहीं मनु को 338 मिलें हैं. बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले जल्द ही आने वाला है.

Tags

Advertisement