Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जासूसी पर बनी अमोल गुप्ते की फिल्म ‘स्निफ’ का पोस्टर रिलीज, 5 मई को आएगी फिल्म

जासूसी पर बनी अमोल गुप्ते की फिल्म ‘स्निफ’ का पोस्टर रिलीज, 5 मई को आएगी फिल्म

च्चों के विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाने वाले निर्देशक और लेखक अमोल गुप्ते अपनी अगली फिल्म के साथ हाजिर है. इस फिल्म का नाम स्निफ है.

Advertisement
  • January 11, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: बच्चों के विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाने वाले निर्देशक और लेखक अमोल गुप्ते अपनी अगली फिल्म के साथ हाजिर है. इस फिल्म का नाम स्निफ है.
 
ये फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी पर आधारित होगी. जिसे जासूसी करना पसंद है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुआ लिखा,’भारत का नया जासूसी सुपरहीरो पैदा हो गया है…. अमोल गुप्ते की फिल्म स्निफ का पहला पोस्टर जारी… फिल्म 5 मई को रिलीज होगी.’
 
 
अमोल हमेशा से बच्चों को लेकर फिल्म बनाते आए है.इससे पहले अमोल ने 2014 में फिल्म हवा-हवाई का निर्देशन किया था जो एक बच्चे के स्केटिंग चैंपियनशिप जीतने की कहानी पर आधारित थी.
 
अमोल 2010 से 2015 तक चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के चेयरपर्सन भी रहे. आमिर खान निर्देशित फिल्म ‘तारें जमीन पर’ की कहानी भी अमोल ने ही लिखी थी. 2011 में आई उनकी फिल्म स्टेनली का डिब्बा को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी खूब सराहा था.

Tags

Advertisement