Advertisement

डिस्को किंग बप्पी दा भी चले हॉलीवुड

डिस्को किंग बप्पी लहड़ी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है लेकिन बप्पी दा का धमाल अब जल्द ही हॉलीवुड में भी देखने को मिलेगा. जाने माने संगीत निर्देशक बप्पी लाहिड़ी का एक गाना हॉलिवुड फिल्म 'लायन' में शामिल हो गया है.

Advertisement
  • January 11, 2017 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: डिस्को किंग बप्पी लहड़ी को किसी पहचान की जरूरत नहीं है लेकिन बप्पी दा का धमाल अब जल्द ही हॉलीवुड में भी देखने को मिलेगा. जाने माने संगीत निर्देशक बप्पी लाहिड़ी का एक गाना हॉलिवुड फिल्म ‘लायन’ में शामिल हो गया है.
 
 
बॉलिवुड से हॉलिवुड पहुंचे अभिनेता देव पटेल, निकोल किडमैन और रूनी मारा अभिनीत फिल्म ‘लायन’ 24 फरवरी को भारत में रिलीज होगी. ‘लायन’ में बप्पी लाहिड़ी के संगीत से तैयार मिथुन चक्रबर्ती स्टारर एक पुरानी फिल्म ‘कसम पैदा करने वाले की’ का एक लोकप्रिय गाना ‘कम क्लोजर’ का इस्तेमाल किया गया है.
 
 
सलमा आगा की आवाज और अभिनय में बना यह गाना बिना किसी बदलाव के हॉलिवुड की फिल्म में शामिल किया गया है. ‘लायन’ में यह गाना देव पटेल के ऊपर फिल्माया गया है. बप्पी लाहिड़ी ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘मेरे पास लायन की टीम का फोन आया था.
 
 
उन्होंने मुझसे मेरे गाने ‘कम क्लोजर’ को अपनी फिल्म में इस्तेमाल करने की परमिशन ली. मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती थी. बाद में उन्होंने गाने के सभी जरूरी अधिकार लिए और फिल्म में इस्तेमाल किया. यह गाना गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के नॉमिनेशन में भी शामिल था. संगीत के क्षेत्र में इस तरह की उपलब्धियों से मुझे एक भारतीय होने पर गर्व होता है.’
 
 
असल जिंदगी की घटना पर आधारित ‘लायन’ की कहानी पांच साल के एक भारतीय बच्चे सारू ब्रियर्ली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर कोलकाता की गलियों में खो गया है. ऑस्ट्रेलिया में एक दंपति द्वारा गोद लिए जाने से पहले उसे बेहद मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. सालों बाद गूगल मैप की मदद से वह अपने खोए हुए परिवार की खोज में निकल पड़ता है.
 
 

Tags

Advertisement