नई दिल्ली:दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बच्चों के गेम पार्लर की आड़ में चल रहे ऑनलाइन कैसीनो का भंड़ाफोड़ हुआ. खबर मिलने पर पुलिस ने कैसीनो के मालिक समेत 4 कस्टमर को गिरफ्तार कर लिया है.
बच्चों के गेम पार्लर की आड़ में ये कैसीनो चलाया जा रहा था. कैसिनो चलाने वाले शख्स का नाम अमित है. पुलिस ने कसीनो मशीन और वहां मौजूद सभी software को जप्त कर लिया है.
इस कैसीनो में कस्टमर अगर 1 रुपए लगाता था तो जीतने पर उसे 18 रुपए मिलते थे. रोज इस कैसिनो के बाहर लोगों की भड़ लगी रहती थी. बच्चों की बजाए बड़े लोगों की भीड़ देखकर मोहल्ले वालों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एक सिपाही को कस्टमर बनाकर गेम पार्लर के अंदर भेजा.
पुलिस कांस्टेबल को खिलाने के लिए मालिक अमित ने 1000 रुपए लगाने को कहा और कहा जीतने पर 36000 रुपए मिलेंगे. जिसके बाद ऑनलाइन कैसिनो का भंडाफोड़ हुआ.
बता दें कि पुलिस ने गैम्बलिंग एक्ट का मामला दर्ज किया है. यह कैसीनो काफी समय से चल रहा था.