Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • JollyLLB2: ‘बावरा मन’ गाने में हुमा से अलग ही अंदाज में प्यार का इजहार कर रहे हैं अक्षय

JollyLLB2: ‘बावरा मन’ गाने में हुमा से अलग ही अंदाज में प्यार का इजहार कर रहे हैं अक्षय

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का नया सॉन्ग 'बावरा मन' रिलीज हो गया है. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दी. गाने में अक्षय और हुमा कुरैशी रोमांस करते नजर आ रहे हैं खास बात यह है कि यह अक्षय का मोस्ट फेवरेट रोमांटिक सॉन्ग है.

Advertisement
  • January 11, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का नया सॉन्ग ‘बावरा मन’ रिलीज हो गया है. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दी. गाने में इसमें अक्षय एक अलग ही अंदाज में हुमा से अपने प्यार का इजहार करते हैं. खास बात यह है कि यह अक्षय का मोस्ट फेवरेट रोमांटिक सॉन्ग है.
 
 
गाने में हुमा और अक्षय के बीच की दिखाई गई बातचीत वाकई दिलचस्प लग रही है. इसमें अक्षय और हुमा कुरैशी रोमांस करते नजर आ रहे हैं .गाने में अक्षय कहते हैं कि पूरे लखनऊ में ऐसा कोई पति नहीं होगा जो अपनी पत्ती को पैग बनाकर देता हो. गाने को जुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने बड़े ही खूबसूरती से गाया है. गाने को जुनैद वासी ने लिखा है और चिरंतन भट्ट ने कंपोज किया है.
 
 
अक्षय ने इस गाने के बोल की तारीफ करते हुए फेसबुक पर लिखा है, ‘ये मेरा सबसे पसंदीदा फेवरेट सॉन्ग है. गाने के बोल पर ध्यान दीजिएगा, क्योंकि वो बहुत खूबसूरत हैं…बावरा मन..जॉली एलएलबी 2…
 

 
आपको बता दें कि सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार एक स्ट्रीट स्मार्ट वकील जॉली उर्फ जोगेश्वर मिश्रा बने हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल है.जिसे नेश्नल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. पहली फिल्म में मुख्य किरदार अरशद वारसी ने निभाया था.
 
 
 

Tags

Advertisement