मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह के
शाहरुख खान अपने बच्चों से कितना प्यार करते हैं ये किसी से छुपी नहीं है लेकिन अपने बच्चों के गाइड करने के मामले में भी शाहरुख कम नहीं है. बता दें कि वो ना सिर्फ एक अच्छे पिता हैं बल्कि उनके एक अच्छे दोस्त भी हैं. लेकिन जब उन्हें सख्ती बरतनी होती है तो वो भी करते हैं.
हाल ही में शाहरुख ने अपने बेटों
आर्यन और
अबराम को एक हिदायत दी है और कहा है कि अगर कभी भी उन्होंने किसी भी लड़की को दुख पहुंचाया तो वो उन्हें बख्शेंगे नहीं और सिर काट देंगे. दरअसल शाहरुख ने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही. उनसे जब पूछा गया कि वो अपने बेटों को क्या सीख देते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं उन दोनों से कहता हूं कि अगर कभी भी तुमने किसी लड़की का दिल दुखाने की कोशिश की तो मैं तुम्हारा ‘सिर काट दूंगा’.
शाहरुख कहते हैं कि वक्त बदला नहीं है, लड़कियां तुम्हारी चडी बड्डी नहीं हैं और तुम्हें उनकी इज्जत करनी चाहिए. फेमिना मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैं कई मामलों में रूढिवादी हूं. मैं मानता हूं कि एक मर्द को घर में अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड्स के सामने बिना शर्ट के नहीं घूमना चाहिए और इसीलिए मैं आर्यन को हमेशा टी-शर्ट में रहने के लिए बोलता हूं.
शाहरुख की इन बातों से लगता है कि महिलाओं का सम्मान उनके लिए सबसे ऊपर है और इन्ही संस्कारों को वो अपने बच्चों मे देखना चाहते हैं. हाल ही में हुए बंगलूरु छेड़छाड़ मामले में भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि बेटों को महिलाओं और लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए. फिल्म की बात करें तो उनकी फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है