एक बार फिर से बिग बॉस हाउस सुर्खियों में है. लेकिन खास बात यह है कि सुर्खियों की वजह घर के लोग नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान है. अब आप सोच रहे होंगे कि बिग बॉस और शाहरुख एक साथ आखिर माजरा क्या है तो आपको बता दें कि शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए रिऐलिटी शो 'बिग बॉस' में सलमान खान के साथ दिखाई देंगे.
मुंबई: एक बार फिर से बिग बॉस हाउस सुर्खियों में है. लेकिन खास बात यह है कि सुर्खियों की वजह घर के लोग नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान है. अब आप सोच रहे होंगे कि बिग बॉस और शाहरुख एक साथ आखिर माजरा क्या है तो आपको बता दें कि शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ में सलमान खान के साथ दिखाई देंगे.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 8, 2017
‘बिग बॉस’ के नए प्रोमो में अभिनेता सलमान खान काले रंग का पठानी सूट पहने नजर आ रहे हैं जबकि शाहरुख इसमें अपने ‘रईस’ फिल्म के लुक में ही नजर आ रहे हैं. सलमान खान यहां ‘रईस’ के डायलॉग ‘अम्मीजान कहती थी’ बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान प्रोमो में ‘रईस’ के संवाद अम्मीजान, मां, मैया, माता बोलने की कोशिश करते हैं लेकिन तभी शाहरुख फिल्म का यह संवाद बोलते हुए एंट्री करते हैं. प्रोमो के आखिर में शाहरुख ने अपना लोकप्रिय संवाद ‘आ रहा हूं’ कह दर्शको में और उत्सुकता पैदा कर दी’ है.
‘बिग बॉस’ का यह एपिसोड 20 जनवरी को प्रसारित होगा. इस टीजर को सलमान खान ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. आप भी देखें यह टीजर…