करण जौहर के साथ सुपर गैलमरस हॉट मॉमी करीना कपूर और फैशन दीवा सोनम कपूर जल्द ही साथ में कॉफी पीते दिखेंगे. बता दें कि 'कॉफी विद करन' के अपकमिंग एपिसोड का टीजर जारी किया गया है जिसमें दोनों अभिनेत्रियां जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
मुंबई: करण जौहर के साथ सुपर गैलमरस हॉट मॉमी करीना कपूर और फैशन दीवा सोनम कपूर जल्द ही साथ में कॉफी पीते दिखेंगे. बता दें कि ‘कॉफी विद करन’ के अपकमिंग एपिसोड का टीजर जारी किया गया है जिसमें दोनों अभिनेत्रियां जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे मीरा-शाहिद, EX के लेकर किया दिलचस्प खुलासा
This Sunday, the super glamorous #KareenaKapoor & fashion queen @sonamakapoor are going to set the Koffee couch on fire! #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/c6nacIMPsy
— Star World (@StarWorldIndia) January 9, 2017
खास बात यह है कि कॉफी विद करन का यह एपिसोड करीना की डिलिवरी से पहले का है. जब करन जौहर, करीना से पूछते हैं कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण में से उन्हें कौन सी अभिनेत्री बेहतर लगती है तो बिना समय गंवाए बेबो अपने बिंदास अंदाज में जवाब देती हैं कि ये दोनों ही अभिनेत्रियां हॉलिवुड जा चुकी हैं.
‘कॉफी विद करण’ में इस हॉलीवुड स्टार के साथ कॉफी पीने आ रहीं दीपिका पादुकोण !
इस पर सोनम कपूरी भी हंसते हुए कहती हैं कि अब उन्होंने भी हॉलिवुड की राह पकड़ ली है. इससे यह बात साफ हो जाती है कि अब सोनम कपूर भी जल्द ही किसी हॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगी. इन सबके बीच इस टीजर का सबसे मजेदार पार्ट तब आता है.
कैटरीना-लूलिया को छोड़ इस खास शख्स के साथ सलमान जाएंगे ‘कॉफी विद करण’ में
जब करन जौहर, करीना से पूछते हैं कि अगर कभी ऐसा मौका आए जब वह अपने भाई रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ लिफ्ट में फंस जाएं तो वह क्या करेंगी. इस पर करीना का जवाब मजेदार भी है और हैरान करने वाला भी. करीना कहती हैं कि अगर वह लिफ्ट में दीपिका और कैट के साथ फंसती हैं तो वे खुद को मार लेंगी.