Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडियन नेवी पर बनी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ में तापसी पन्नू का दिखेगा दमदार एक्शन

इंडियन नेवी पर बनी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ में तापसी पन्नू का दिखेगा दमदार एक्शन

समाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म पिकं में अपने दमदार अनुभव से सबको अपने दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक फिर से फिल्म 'द गाजी अटैक' में दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगी.

Advertisement
  • January 10, 2017 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: समाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म पिकं में अपने दमदार अनुभव से सबको अपने दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक फिर से फिल्म ‘द गाजी अटैक’ में दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगी.
 

तापसी पन्नू और राणा दग्गुबती स्टारर फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. पोस्टर की टैग लाइन “War you did not know about..” दी गई है. फिल्म की कहानी एक नेवी ऑफिसर और उसकी टीम की है, जिन्हें 18 दिनों तक अंडर वाटर रहना पड़ा था.

तापसी पन्नू ने किया फिल्म ‘पिंक’ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

फिल्म का ट्रेलर 11 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में तापसी और राणा दग्गुबती के अलावा के के मेनन और अतुल कुलकर्णी भी लीड रोल में हैं. संकल्प रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी.
 
 
बता दें कि बेबी, पिंक और चश्मे-ए-बद‌दूर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस तापसी पन्नू को फैशन मैगजीन कॉस्मोपॉलिटन ने जनवरी, 2017 इश्यू में कवर पर जगह दी है. कवर पर तापसी क्रॉप टाप और स्कर्ट के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही बता दें कि तापसी अब कुछ और फिल्मों जैसे नाम शबाना, जुड़वां 2, ण और रनिंग शादीडॉट काम में नजर आएंगी. द गाजी अटैक का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है.
 

Tags

Advertisement