मुंबई. नए साल के मौके पर
बेंगलुरु में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. इसे लेकर बॉलीवुड की ओर से जमकर विरोध किया जा रहा है. बॉलीवुड ‘खिलाड़ी’
अक्षय कुमार के बाद अब
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी इसकी आलोचना की है.
शाहरुख खान ने इस मामले पर बोलते हुए इसे एक शर्मनाक घटना करार दिया है. शाहरुख ने कहा कि मुझे भी बिल्कुल ऐसा ही महसूस हुआ जैसा बाकी सेलेब्स को हुआ है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ वाकई में शर्मनाक है. उन्होंने नसीहत देते हुए यह भी कहा कि मां-बाप को चाहिए कि वो अपने बेटों को बचपन से ही सिखाएं कि महिलाओं की इज्जत करनी है.
शाहरुख खान ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि हमें समझ जाना चाहिए कि महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए. इतना ही नहीं दुनिया की हर महिला की इज्जत होनी चाहिए. बता दें कि शाहरुख फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘
रईस‘ के प्रमोशन में जुटे हैं.
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को बैंगलुरू में एमजी रोड हर साल जश्न मनाने जमा होते हैं. वहां कुछ लड़कों ने महिलाओं के साथ ना सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उनका यौन शोषण करने की भी कोशिश की. ये वही एमजी रोड है जहां नए साल पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाते हैं. महिलाओं का आरोप है कि शराब के नशे में धुत इन लड़कों ने इन्हें जबरन पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान ये लड़के कभी किसी की कमर के नीचे हाथ मारते तो किसी को वक्षस्थल को पकड़ने की कोशिश करते