लॉस एंजिलिस:
हॉलीवुड के फेमस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में
प्रियंका चोपड़ा पहली बार हिस्सा लेने पहुंची. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा गोल्डन ड्रेस में नजर आईं. प्रियंका इस ड्रेस में बेहद हॉट और काफी अट्रेक्टिव लग रहीं थी. प्रियंका का यह खूबसूरत सुनहरा गाउन राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया था जिस पर हाथ से कशीदाकारी की गई थी.
कैलिफोर्निया में हुए 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के इस इवेंट में हॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2017 की घोषणा हो गई है. इन अवॉर्ड्स शो में फिल्म ‘ला ला लैंड’ ने शानदार परफॉमेन्स दिया.
ये भी पढ़ें: ‘बेवॉच’ के इस ट्रेलर में पलक झपकी तो नहीं देख पाएंगे प्रियंका चोपड़ा को…
फिल्म को बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल या कॉमेडी) के साथ कुल 7 अवॉर्ड मिले. फिल्म मूनलाइट को बेस्ट फिल्म (ड्रामा) का अवॉर्ड मिला. वहीं बेस्ट एक्टर का अवार्ड केसी एफ्लेक के मिला और बेस्ट एक्ट्रेस एमा स्टोन चुनी गईं.
फिल्म अवार्ड्स 2017 के ये रहें विनर-
बेस्ट फिल्म (ड्रामा): मूनलाइट
बेस्ट एक्टर (ड्रामा): केसी एफ्लेक (मैनचेस्टर बाइ द सी)
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा): इजाबेल ह्यूपर्ट (एल)
बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल या कॉमेडी): ला ला लैंड
बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी): रायन गॉजलिंग (ला ला लैंड)
बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल या कॉमेडी): एमा स्टोन (ला ला लैंड)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फिल्म): एरॉन टेलर-जॉनसन (नक्टर्नल एनिमल्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म): वायोला डेविस (फेंसेस)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: ला ला लैंड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: सिटी ऑफ स्टार्स (ला ला लैंड)
बेस्ट स्क्रीनप्ले: डेमियन चजैल (ला ला लैंड)
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: जूटोपिया
विदेशी भाषा की बेस्ट फिल्म: एल
जिमी फैलन ने अवॉर्ड सामरोह को होस्ट किया-
टीवी अवॉर्ड्स
बेस्ट टीवी सीरीज (ड्रामा): क्राउन
बेस्ट एक्टर (टीवी ड्रामा): बिली बॉब थॉर्न्टन (गोलायथ)
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी ड्रामा): क्लैर फॉय (क्राउन)
बेस्ट टीवी फिल्म या मिनी सीरीज: द पीपल वर्सेज ओ जे सिंपसन: अमेरिकन क्राइम स्टोरी
बेस्ट एक्टर (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): टॉम हिडलस्टोन (द नाइट मैनेजर)
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): सारा पॉल्सन (द पीपल वर्सेज ओ जे सिंपसन: अमेरिकन क्राइम स्टोरी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): ह्यू लॉरी (द नाइट मैनेजर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): ओलिविया कोलमन (द नाइट मैनेजर)
बेस्ट टीवी सीरीज (कॉमेडी या म्यूजिकल): एटलैंटा
बेस्ट एक्टर (टीवी कॉमेडी या म्यूजिकल): डोनाल्ड ग्लोवर (एटलैंटा)
बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी कॉमेडी और म्यूजिकल): ट्रेसी एलिस रॉस (ब्लैक-इश)