…और इसी के साथ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘दंगल’

आमिर खान की दंगल बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 17वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 344 करोड़ रुपए की कमाई करने के बाद आमिर खान की पिछली फिल्म पीके को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
…और इसी के साथ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘दंगल’

Admin

  • January 9, 2017 6:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: आमिर खान की दंगल  बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 17वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 344 करोड़ रुपए की कमाई करने के बाद आमिर खान की पिछली फिल्म पीके को पीछे छोड़ दिया है. 
 
खास बात यह है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने का सफर अभी भी जारी है. 17 दिनों में फिल्म ने 344 करोंड़ रुपए का कलेक्सन कर लिया है.बता दें कि बता दें कि आमिर की पीके ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 340 करोंड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पीके बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है.
 
 
 
 
वहीं वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में कुल मिलाकर 174.30 करोड़ की कमाई कर ली है.  इसके साथ आमिर खान की ‘दंगल’ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्‍म ‘पीके’ के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब ‘दंगल’ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
 
 
 
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है आमिर की ‘दंगल’
 
गौरतलब है कि फिल्म ‘दंगल’ में हरियाणा के पहलवान महावीर फोगट और उनकी बेटियों की कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म में फोगल पहलवान की भूमिका आमिर खान ने निभाई है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

Tags

Advertisement