मुंबई: बॉलीवुड के
मोस्ट टैलेंटेड एक्टर
फरहान अख्तर का आज बर्थडे है. फरहान का जन्म 9 जनवरी 1974 में मुंबई में ईरानी-मुस्लिम परिवार में हुआ था. इनके पिता बॉलीवुड के बेहतरीन लेखक जावेदअख्तर और मां का नाम हनी ईरानी है.
आज फरहान की बहन जोया अख्तर का भी जन्मदिन है. जोया भी एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक हैं.फरहान-जोया जाने-माने शायर जांनिसार अख्तर के पोते और बॉलीवुड की फिल्म निर्देशक व कोरियोग्राफर फराह खान के चचेरे भाई हैं. प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी उनकी सौतेली मां हैं.
फरहान
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, अभिनेता, सिंगर, गीतकार, फिल्म निर्माता और टीवी होस्ट भी हैं. यहां तक पहुंचने के लिए फरहान ने कड़ी मेहनत की है. फरहान अख्तर ने रॉक ऑन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, डॉन 2, दिल धड़कने दो, रॉक ऑन 2 जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने दमदार डायलॉग से सबको आकर्षित किया है. इन डायलॉग्स को लोग चाहकर भी भूल नहीं सकते. फरहान के जन्मदिन के इस खास मौके पर आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन डायलॉग्स…
1-परफेक्शन को इम्प्रूव करना मुश्किल है
2-आज नहीं तो कल हम अपनी मंजिलों को ढूंढते हुए निकलेंगे.. और हो सकता है कि हमारी मंजिल अलग-अलग हो…
3-हम होंगे, लाइट्स होंगी, एक ह्यूज ऑडिएंस होगी..और होगी म्युजिक जिसके हर बीट में…हर नोट में जिंदगी होगी..जिंदगी…
4-इंसान को डब्बे में तब होना चाहिए जब वो मर चुका हो…
5-इंसान का कर्तव्य होता है कोशिश करना, कामयाबी नाकामयाबी सब उसके हाथ में है
6-किसने कहा चमत्कार नहीं होता..जरा मुझे करीब से देखो…
7-इस दुनिया में बहुत सी चीजें हैं जो समझाई नहीं जा सकती…
8-कभी-कभी जिंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं… कि इंसान खुद भी नहीं जानता कि वो किधर जा रहा है..