Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेक्स, शाहरुख के साथ रिलेशन पर करण जौहर ने कहा- बात करने में डर लगता है

सेक्स, शाहरुख के साथ रिलेशन पर करण जौहर ने कहा- बात करने में डर लगता है

बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर करण जौहर को किसी पहचान की जरूरत नहीं. लेकिन करण को लेकर कई तरह के शब्द भी यूज किए जाते हैं. कभी होमो, केजो और न जानें किन-किन नामों से बुलाया जाता है. कई बार करण के पर्सनल लाइफ एंड सेक्स को लेकर भी कई तरह के अटकलें लगाई जाती है. इन सब बातों का जिक्र करण ने अपनी किताब 'दि अनस्यूटेबल बॉय' में किया है.

Advertisement
  • January 8, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर करण जौहर को किसी पहचान की जरूरत नहीं. लेकिन करण को लेकर कई तरह के शब्द भी यूज किए जाते हैं. कभी होमो, केजो और न जानें किन-किन नामों से बुलाया जाता है. कई बार करण के पर्सनल लाइफ एंड सेक्स को लेकर भी कई तरह के अटकलें लगाई जाती है. इन सब बातों का जिक्र करण ने अपनी किताब ‘दि अनस्यूटेबल बॉय’ में किया है.
 

करण ने इस किताब में साफ तौर पर लिखा है कि ‘सभी लोग मेरी सेक्शुअल ऑरियंटेशन के बारे में जानते हैं. मुझे इसके लिए चिल्लाने की जरूरत नहीं है और मैं इसे बता भी नहीं सकता क्योंकि मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां यह सब कहने पर मुझे जेल जाना पड़ सकता है.’

MNS की धमकी के बाद ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रोड्यूसर करण जौहर पहुंचे पुलिस के पास

अपनी सेक्स लाइफ को लेकर करण का खुलासा
करन जौहर ने बताया, ‘मैंने 26 साल की उम्र अपनी वरजिनिटी खोई थी और यह सच है. अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इसे ऑन रिकॉर्ड क्यों कहता? यह ऐसा कुछ नहीं है कि जिस पर मुझे फक्र हो. यह सब न्यू यॉर्क में हुआ था. उस समय तक मैं पूरी तरह सेक्शुअली इनएक्सपीरिएंस्ड था. आखिर में कुछ कुछ होता है रिलीज हो जाने के बाद, देश से बाहर पहली बार मेरा सेक्स से सामना हुआ था.
 
 
शाहरूख मेरे भाई की तरह है
मेरे और शाहरुख के बारे में भी सालों तक अफवाहें उड़ाई जाती रहीं. करन एक हिन्दी चैनल को दिए इंटरव्यू को याद करते हुए बताते हैं, जब इंटरव्यू लेने वाले शाहरुख के बारे में पूछते हुए कहा था, ‘ये अनोखा रिश्ता है आपका’. उन्होंने यह इस तरह कहा था कि करन बेहद नाराज हो गए थे. करन ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि अगर मैं आपसे कहूं आप अपने भाई के साथ सोते हैं तो आपको कैसा लगेगा. तब उन्होंने कहा, ‘आप कहना क्या चाहते हैं?’ आप मुझसे ऐसा सवाल कैसे कर सकते हैं?’
 
 
वह मेरे लिए पिता और बड़े भाई जैसे हैं. उनके बारे में ऐसी अफवाहें फैलाना बेहूदा है. लेकिन मुझे अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.’ करन ने कहा, ‘लोग बहुत बकवास बातें करते हैं, और अगर किसी आदमी का एक्सट्रामैरिटल अफेयर नहीं है तो उसे गे मान लिया जाता है.
 
 
अब तो मुझे किसी आदमी के साथ देखे जाने से डर भी लगता है क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि लोग सोचेंगे कि मैं उसके साथ सोता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘पहली बात कि मैंने आज तक अपनी सेक्शुअल ओरिएन्टेशन के बारे में कभी बात ही नहीं की है कि मैं हेट्रोसेक्शुल हूं, होमोसेक्शुअल हू या बाईसेक्शुअल हूं, ये मेरी चिंता है. 

Tags

Advertisement