Categories: मनोरंजन

ओम पुरी के सिर पर मिले चोट के निशान, मामला संदेह के घेरे में!

मुंबई : मशहूर अभिनेता ओम पुरी के निधन के मामले में मुंबई की वरसोवा पुलिस ने दुर्घटनावश मुत्यु रिपोर्ट (एडीआर) का मामला दर्ज किया है. पुलिस उनकी मौत की जांच कर रही है. बता दें कि शुक्रवार को ओम पुरी लोखंडवाला स्थित आकलैंड पार्क में अपने घर पर मृत पाए गए थे. उनके सिर पर चोट के निशान थे.
पड़ोसी और नौकर के बयान अलग
पुलिस के मुताबिक ओम पुरी अपने निधन के समय घर पर अकेले थे और उनके सिर पर चोट भी आई थी इसलिए एडीआर दर्ज की गई है. फिलहाल ओम पुरी के पोस्टमार्टम और विसरा की रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओम पुरी की मौत पर संदेह इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि उनके पड़ोसियों और नौकर के बयान अलग-अलग हैं.
पड़ोसियों के मुताबिक वो बेडरूम से जुड़े किचन में गिरे हुए पाए गए थे. वहीं, नौकरों ने पुलिस को बतायाकि ओम पुरी बिस्तर के पास गिरे हुए मिले थे. हालांकि, पुलिस ने जो एडीआर दाखिल की है, उसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है. पुलिस का यह भी कहना है कि फिलहाल ओम पुरी की मौत से जुड़ा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
शिकायत पर एडीआर बन जाएगी एफआईआर
पुलिस ने बताया कि अगर कोई संदिग्ध बात सामने आती है या परिवार में से कोई सदस्य शिकायत करता है, तो एडीआर को एफआईआर में बदल दिया जाएगा. उनके सिर पर चोट को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि फर्श पर गिरने के कारण उनके सिर पर चोट आई है. आमे पुरी की 6 जनवरी को सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
ओम पुरी बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेताओं में माने जाते हैं. उन्होंने 100 बॉलीवुड और 20 हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. वर्ष 1990 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था. ओम पुरी को ‘अर्ध सत्य’ और ‘आरोहण’ फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिला था. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर को 1950 में  हरियाणा के अम्बाला नगर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था.
admin

Recent Posts

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69.63% वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…

12 minutes ago

मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…

21 minutes ago

एग्जिट पोल्स की खुली पोल, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात!

साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…

31 minutes ago

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…

31 minutes ago

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

44 minutes ago

बहू की ‘खुशी’ ने पहुंचाया जेल, ससुर का मर्डर कराकर कर रही थी नौटंकी!

शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…

44 minutes ago