Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लिव इन रिलेशन को लेकर ये क्या कह गए ‘ओके जानू’ के एक्टर आदित्य रॉय कपूर

लिव इन रिलेशन को लेकर ये क्या कह गए ‘ओके जानू’ के एक्टर आदित्य रॉय कपूर

लिव इन रिलेशन में रहना आम बात हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात खुद बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने कही है.

Advertisement
  • January 8, 2017 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. लिव इन रिलेशन में रहना आम बात हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है यह हम नहीं  कह रहे हैं बल्कि यह बात खुद बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने कही है. 
 
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने कहा है कि सही या गलत का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि लिव-इन रिलेशन्स इन दिनों आम बात हैं और यही कारण है कि इस विषय पर कई फिल्में बन रही हैं.
 
 
उन्होंने आगे यह भी कहा कि मेरे कई दोस्त लिव-इन रिलेशन में रहे हैं, जिनमें से  से कुछ सफल हुए हैं और कुछ नहीं. हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई नकारात्मक यानि गलत बात है.
 
आदित्य ने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई जोड़ा जो शादी करना चाहता है, वह अगर एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने के लिए लिव-इन में रहे तो इसमें कोई बुराई है.
 
 
बता दें कि आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू‘ 13 जनवरी को पर्दे पर उतरने को तैयार है. इस फिल्म में दोनों मुंबई में लिव-इन में रहने वाले एक युवा जोड़े के रूप में नजर आएंगे. कुछ दिन पहले ही फिल्म का गाना ‘हम्मा हम्मा’ रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना असर दिखा पाती है.
 

Tags

Advertisement