मुंबई. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से कौन नहीं मिलना चाहता है. लेकिन आमतौर पर यह ख्वाहिश बहुत ही कम लोगों की पूरी हो पाती है. अब अमिताभ के फैन्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि न सिर्फ आप अमिताभ से मिल सकते हैं बल्कि उनके घर पर डिनर भी कर सकते हैं.
इतना चौंकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह खबर एकदम ठीक है कि अब कोई भी शख्स
अमिताभ के घर पर जाकर डिनर कर सकता है, लेकिन इसके लिए आपको एक छोटी सी कीमत जरूर चुकानी पड़ेगी.
दरअसल, वन स्टार हाउस पार्टी के नाम से मशहूर एक शेफ का ग्रुप है, जो जल्द ही बिग बी के बंगले यानि ‘प्रतीक्षा’ में एक रेस्टोरेंट बनाने वाले हैं. खबर है कि 17 से 21 जनवरी तक आप इस रेस्टोरेंट का टेस्टी खाना खा सकते हैं. लेकिन इस खाने का मजा ले लेने के लिए आपके जेब में 8000 रुपए होने चाहिए, क्योंकि यहां रेस्टोरेंट में खान के लिए आपको 8000 की कीमत चुकानी पड़ेगी.
बता दें कि जाने-माने शेफ जेम्स शरमन ने पांच शेफ के साथ मिलकर यह फैसला लिया है कि बद 20 महीनों में 20 देशों में घूम-घूमकर लोगों को खाना खिलाएंगे. जिसके तहत मुंबई में अमिताभ के बंगले में उनका रेस्टोरेंट होगा. भले ही आप इस दौरान अमिताभ से न मिल पाए लेकिन उनके बंगले में जाकर उन्हें करीब से जानने का मौका जरूर मिलेगा.