Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख, आमिर, अक्षय, अजय और ऋतिक को ठगने की फ़िराक में क्यों हैं सलमान !

शाहरुख, आमिर, अक्षय, अजय और ऋतिक को ठगने की फ़िराक में क्यों हैं सलमान !

बॉलीवुड स्टार सलमान खान का साथ किसी हिंदी फिल्म को मिल जाए तो इससे अच्छी बात और क्या होगी. इन दिनों सलमान आदित्य राय कपूर स्टारर फिल्म 'ओके जानू' के प्रमोशन में जुटे हैं.

Advertisement
  • January 7, 2017 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान का साथ किसी हिंदी फिल्म को मिल जाए तो इससे अच्छी बात और क्या होगी. इन दिनों सलमान आदित्य राय कपूर स्टारर फिल्म ‘ओके जानू’ के प्रमोशन में जुटे हैं. इस पर सलमान ने आदित्य से इन बॉलीवुड स्टार्स को ठगने की बात कही.
 
दरअसल हाल ही सलमान ने टि्वटर पर आदित्य राय कपूर के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की. फोटो के साथ सलमान ने लिखा, ‘इस फोटो को लेकर एक खान को तो ठग लिया. भाई इस फोटो को मुझे टि्वटर पर पोस्ट करने दो’
 
 
इस फोटो में एक शख्स सलमान खान है क्योंकि उनका ट्रेडमार्क ब्रेसलेट दिख रहा है. तो वहीं दूसरे शख्स आदित्य राय कपूर हैं क्योंकि इस फोटो के साथ आदित्य राय कपूर को टैग किया है.
 
 
इसके बाद सलमान ने एक दूसरा पोस्ट किया जिसमें उन्होंने  शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, को भी टैग किया है. इस पोस्ट में टैग करते हुए सलमान ने लिखा, अब वो दो खान/कुमार/देवगन/रोशन को ठगना बाकी है.  ओके जानू? हेल्प भाई.
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान ओके जानू के प्रमोशन के लिए इन स्टार्स से भी गुजारिश कर रहे हैं. 
 
 
आपको बता दें कि इस फिल्म में आदित्य राय कपूर के साथ श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में  नजर आने वाली हैं. फिल्म के गानों को खासा पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी. 
 

Tags

Advertisement