Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: बॉलीवुड में साख बनाने के बाद भी बिपाशा बसु को आज भी है इस बात का मलाल

Birthday Special: बॉलीवुड में साख बनाने के बाद भी बिपाशा बसु को आज भी है इस बात का मलाल

बॉलीवुड की बेहद हॉट और स्टाइलिश एक्ट्रेस बिपाशा बसु का आज 38वां बर्थडे है. बिपाशा का जन्म 7 जनवरी 1979 को हिंदू बंगाली परिवार में दिल्ली में हुआ था. उनकी एक बड़ी बहन बिदिशा और छोटी बहन विजेता हैं.

Advertisement
  • January 7, 2017 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की बेहद हॉट और स्टाइलिश एक्ट्रेस बिपाशा बसु का आज 38वां बर्थडे है. बिपाशा का जन्म 7 जनवरी 1979 को हिंदू बंगाली परिवार में दिल्ली में हुआ था. उनकी एक बड़ी बहन बिदिशा और छोटी बहन विजेता हैं. साल 2016 में एक्टर करण  सिंह ग्रोवर के साथ शादी करके फिलहाल बिपाशा अपनी पर्सनल लाइफ काफी अच्छे से एन्जॉय  कर रही हैं.
 
बिपाशा बसु भले ही आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार है लेकिन उन्हें आज भी इस बात का काफी मलाल है कि उन्होंने इसके लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.
 
बिपाशा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता से पूरी की थी. उसके बाद उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत साल 1996 में कोलकता से ही की थी.
 
 
बिपाशा पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं और उन्हें पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता था. बॉलीवुड में आने से पहले बिपाशा मॉडलिंग जगत में भी खूब नाम कमाया है.
 
मॉडलिंग करियर के दौरान बिपाशा की मुलाकात अर्जुन रामपाल की पत्नी और मॉडल मेहर जासिया से हुई. उन्होंने ही बिपाशा को गोदरेज सिंथोल सुपर मॉडल में भाग लेने को कहा और बिपाशा इसकी विनर भी बनीं.
 
 
साल 2001 में ‘अजनबी’ फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली बिपाशा ने कई हिट फिल्में दी हैं. इस फिल्म के लिए बिपााशा को बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मे फेयर अवार्ड भी मिला था.
 
बिपाशा बसु को हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट को बहुत पसंद हैं. यहां तक एक बार तो बिपाशा ने कहा भी था कि जो भी उनका मिस्टर राइट होगा उसमें ब्रैड पिट जैसा कॉन्फिडेंस होना चाहिए.
 
इसके अलावा बिपाशा बसु अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं हैं. जॉन अब्राहम, डिनो मौर्या, राणा दुगुबत्ती और हरमन बवेजा जैसे बॉलीवुड एक्टर के साथ नाम जुड़ चुका है.
 
बिपाशा बसु ने अपने सिनेमा करियर में अबतक लगभग 55 फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
 

Tags

Advertisement