मुंबई: कहते हैं ‘इश्क और मुश्क’ छुपाए नहीं छुपता. बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटनानी अक्सर एक दूसरे को दोस्त बताते हैं लेकिन टाइगर की इस हरकत को सुनकर आप भी कहेंगे कि ये दोस्त तो नहीं है.
टाइगर श्राफ की इन बिना कपड़े वाली तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल !
इन दिनों टाइगर का याराना उन्हीं पर भारी पड़ गई है. जी हां टाईगर की बेस्ट फ्रेंड या यू कहें गर्लफ्रेंड दिशा पटानी का बार-बार नाम जपना इतना भारी पड़ा कि बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर को जमकर फटकार लगाई.
स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम के मुताबिक टाइगर निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के पीछे पड़े हुए हैं कि वो अपनी फिल्म में उनके अपोजिट दिशा पटानी को लें. पहले टाइगर ने दिशा का नाम ‘बागी 2’ के लिए सुझाया, लेकिन बात नहीं बनी.
हाल ही में जब बात ‘हीरोपंती’ के सीक्वल की कास्टिंग को लेकर चली तो टाइगर फिर से दिशा का नाम लेकर बीच में कूद पड़े और इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. जब टाइगर को पता लगा कि बात नहीं कि बात नहीं बन रही है तो उन्होंने निर्देशक साबिर खान का दरवाजा खटखटाया और सीक्वल में दिशा पटानी को लेने की बात कही.
फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में टाइगर दिखेंगे माइकल जेक्सन के अंदाज में
इस बार भी ये खबर साजिद नाडियाडवाला तक पहुंच गई और खबर मिलते ही साजिद गुस्से से दनादना गए और टाइगर को फोन करके आगाह किया कि दिशा पटानी उनकी पसंद नहीं है और इसलिए हर मीटिंग में दिशा का नाम लेना बंद कर दें. बता दें कि ‘हीरोपंती’ टाइगर की डेब्यू फिल्म है जिसे साबिर खान ने डायरेक्ट और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था.
फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन नजर आईं थीं और ये खूब हिट रही. लेकिन अब टाइगर चाहते हैं कि इसके सीक्वल में उन्हें अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ काम करने का मौका मिले. लगता है साजिद नाडियाडवाला की वजह से उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाएगी.
प्रदूषण और खान-पान की खराब आदतों के कारण हम गंभीर बीमारियों के घेरे में जी…
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…