Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ओम पुरी के अंतिम संस्कार में पहुंचा बॉलीवुड, दी श्रद्धांजलि

ओम पुरी के अंतिम संस्कार में पहुंचा बॉलीवुड, दी श्रद्धांजलि

सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है. अभिनय की दुनिया ने आज अपने एक बेहतरीन हीरे को खो दिया है. इस महान कलाकार को आज अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा बॉलीवुड एकजुट हुआ.

Advertisement
  • January 6, 2017 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है. अभिनय की दुनिया ने आज अपने एक बेहतरीन हीरे को खो दिया है. इस महान कलाकार को आज अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा बॉलीवुड एकजुट हुआ. 
 
शाम 6 बजे अंतिम संस्कार के लिए ओम पुरी के पार्थिव शरीर को उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी के घर से ओशिवारा श्मशान ले जाया गया. शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, अनुपम खेर, विद्या बालन, फिल्ममेकर प्रकाश झा, आलोक नाथ, सुप्रिया पाठक, रत्ना पाठक, जॉनी लीवर, नवाजुद्दीन सिद्दकी और मुकेश तिवारी समेत कई सिलेब्रिटी उनकी शवयात्रा में शामिल होने पहुंचे. 
 
बचपन से किया संघर्ष
ओम पुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उन्होंने 100 बॉलीवुड और 20 हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. वर्ष 1990 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था. ओम पुरी को ‘अर्ध सत्य’ और ‘आरोहण’ फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिला था. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर को 1950 में  हरियाणा के अम्बाला नगर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था.
 
 
ओम पुरी ने बचपन से ही बहुत संघर्ष किया है. पांच वर्ष की उम्र में ही वे रेल की पटरियों से कोयला बीनकर घर लाया करते थे. सात वर्ष की उम्र में वे चाय की दुकान पर गिलास धोने का काम करने लगे थे.
 
 
आक्रोश रही हिट फिल्म
सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर कॉलेज पहुंचे, लेकिन तब भी वे छोटी-मोटी नौकरियां करते रहे. ओम पुरी की शादी नंदिता पूरी के साथ हुई है, लेकिन 2016 में ये दोनों अलग हो गए थे. ओम पुरी का एक बेटा है जिसका नाम इशान है.
 
 
ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी.  साल 1980 में रिलीज फिल्म ‘आक्रोश’ ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई. ओम पुरी ने अपने हिंदी सिनेमा करियर में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कई हिट फिल्में दी है.
 

Tags

Advertisement