रंगून: अब कंगना को लेकर शाहिद पर बंदूक तान दी सैफ ने !
रंगून: अब कंगना को लेकर शाहिद पर बंदूक तान दी सैफ ने !
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटड फिल्म 'रंगून' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. शाहिद ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. रंगून के ट्रेलर में मोहब्बत और जंग का दमदार कलेक्शन पेश किया गया है.
January 6, 2017 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटड फिल्म ‘रंगून’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. शाहिद ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. रंगून के ट्रेलर में मोहब्बत और जंग का दमदार कलेक्शन पेश किया गया है.
ट्रेलर में सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत के रोमांस का भी तड़का लगाया गया है. ट्रेलर में तीनों के हॉट सीन्स की भी भरमार है. गुरुवार को फिल्म का पोस्टर जारी हुआ और उसके बाद देर रात ट्रेलर भी जारी कर दिया गया. सोशल मीडिया पर इसे खासा पसंद किया जा रहा है.
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म रंगून 24 फरवरी को रिलीज होगी. ये पहली बार होगा जब शाहिद और सैफ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. शाहिद और सैफ इससे पहले विशाल भारद्वाज के साथ हैदर और ओमकारा में काम कर चुके हैं. दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा था.
आपको बता दें कि रंगून की कहानी प्रेम त्रिकोण पर आधारित है. फिल्म का बैकड्रॉप द्वितीय विश्व युद्ध का रखा गया है. शाहिद एक आर्मी ऑफिसर के रोल में हैं.
फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में की गई है. कंगना फ़िल्म में एक्शन दीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं, फिल्म धैर्य, ग्लैमर और रोमांस के साथ ये एक इंटेंस वार ड्रामा के साथ पेश दर्शकों के सामने पेश होगी.
मिस जूलिया के लिए कंगना ने फियरलेस नाडिया से इन्स्पीरेशन ली है
इस फिल्म की तैयारी के लिए कंगना ने अपने रोल के लिए फियरलेस नाडिया से इन्स्पीरेशन ली है. इसके साथ साथ ही हंटरवाली के किरदार को उन्होंने लगभग अपना लिया है.
इस सिलसिले में पिछले साल फिल्म की शूटिंग के समय नेशनल अवार्ड विनर कंगना को सिटी स्टूडियो में मर्लिन मुनरो के हेअरकट के साथ उन्हीं की तरह के लुक में देखा गया था. फिल्म में कंगना जूलिया के रोल में नजर आएंगी, जो 40 के जमाने की दिवा होती हैं और मिस जूलिया 40 के दशक की स्टंटवुमेन हैं.
मीडिया सोर्स के मुताबिक ‘जूलिया फियरलेस नाडिया नहीं हैं बल्कि 40s की एक एक्ट्रेस है जो थिएटर के जरिए फिल्मों में पहुंच जाती है, जिसके बाद एक समझौते के चलते जूलिया सेकेंड वर्ल्ड वार के लिए लड़ रहे सिपाहियों को एंटरटेन करने के लिए जाती है, और तभी प्रोडूसर का किरदार निभा रहे सैफ अली खान से प्यार कर रही जूलिया शहीद कपूर से मिलती है और उन्हें अपना दिल दे बैठती है.