मुंबई: जाने-माने फिल्म अभिनेता
ओम पुरी ने आज सुबह अंतिम सांस ली. 66 साल के इस अभिनेता का आज दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है. हिंदी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से अपनी छाप छोड़ने वाली अभिनेता कई हिट फिल्में कर चुके हैं.
बता दें कि इन दिनों वे
सलमान के साथ
ट्यूबलाइट की शूटिंग कर रहे थे. इस पर इस पर निर्देशक कबीर खान ने ट्वीट कर दुख जताया है.
कबीर खान ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ओम जी आप कुछ दिनों पहले हमारे साथ ट्यूबलाइट फिल्म के सेट पर हंसा करते थे. हमने फिल्म इंडस्ट्री का एक महान अभिनेता खो दिया है.’
पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. फिल्म जगत के महेश भट्ट, अनुपम खेर, करन जौहर, रितेश देशमुख, नेहा धूपिया समेत कई बड़े सितारों ने ओम पुरी के निधन पर दुख जताया है.
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में भी ओम पुरी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा सलमान खान और ओमपुरी ने दबंग, लंदन ड्रीम्स, वांटेड, बाबुल, क्योंकि और दुल्हन हम ले जाएंगे समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है.
जून में ईद पर रिलीज होने वाली कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में ओम पुरी एक गांधीवादी नेता का रोल कर रहे थे. इसके अलावा पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘द जंगल बुक’ में ओम पुरी ने बघीरा को अपनी दमदार आवाज दी थी जिसे काफी पसंद किया गया था.
गौरतलब है कि कि ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी. साल 1980 में रिलीज फिल्म ‘आक्रोश’ ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई. हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ओम पुरी ब्रिटिश तथा अमेरिकी सिनेमा में भी योगदान दिया है. पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. जोकि भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में चौथा पुरस्कार है.