मुंबई: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता
ओम पुरी ने आज सुबह अंतिम सांस ली. 66 साल के इस अभिनेता का आज दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है.
जीवन परिचय-
हिंदी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से मशहूर अभिनेता ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर को 1950 में हरियाणा के अम्बाला नगर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था.
ओम पुरी ने बचपन से ही बहुत संघर्ष किया है. पांच वर्ष की उम्र में ही वे रेल की पटरियों से कोयला बीनकर घर लाया करते थे. सात वर्ष की उम्र में वे चाय की दुकान पर गिलास धोने का काम करने लगे थे.
सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर कॉलेज पहुंचे, लेकिन तब भी वे छोटी-मोटी नौकरियां करते रहे.
ओम पुरी की शादी नंदिता पूरी के साथ हुई है, लेकिन 2016 में ये दोनों अलग हो गए थे. ओम पुरी का एक बेटा है जिसका नाम इशान है.
शिक्षा-
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ननिहाल पंजाब के पटियाला से पूरी की. 1976 में पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओमपुरी ने लगभग डेढ़ वर्ष तक एक स्टूडियो में अभिनय की शिक्षा दी. बाद में ओमपुरी ने अपने निजी थिएटर ग्रुप “मजमा” की स्थापना की.
फिल्मी करियर-
ओम पुरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी. साल 1980 में रिलीज फिल्म ‘आक्रोश’ ओम पुरी के सिने करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई. ओम पुरी ने अपने हिंदी सिनेमा करियर में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कई हिट फिल्में दी है. ओम पुरी का फिल्मी बैकराउंड नहीं था लेकिन फिर भी हिंदी सिनेमा में एक छाप छोड़ी है, लेकिन ओम पुरी को यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. ओम पुरी को उनकी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘द जंगल बुक’ में ओम पुरी ने बघीरा को अपनी दमदार आवाज दी थी जिसे काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा पिछले साल ओम पुरी फिल्म ‘एक्टर इन लॉ’ में नजर आए थे. नबील कुरैशी निर्देशित उनकी ये उर्दू फिल्म 13 सितंबर को रिलीज हुई थी.
बॉवीवुड की हिट फिल्में-
ओम पुरी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है. आपको बताते हैं इनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में जो बॉलीवुड में आज भी याद की जाती है. भूमिका (1977), आक्रोश (1980), गाँधी (1982), विजेता (1982), आरोहन (1982),घायल (1990), माचिस (1996), चाची 420 (1997), मृत्युदंड (1997), हे राम (2000).
इसके अलावा अर्द्ध सत्य, जाने भी दो यारों, नसूर, मेरे बाप पहले आप, देहली 6, मालामाल वीकली, डॉन, रंग दे बसंती, दीवाने हुए पागल, क्यूँ ! हो गया ना, काश आप हमारे होते और प्यार दीवाना होता है जैसी सैकड़ों फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. आपको बता दें कि ओम पुरी सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म
‘ट्यूबलाइट’ में भी नजर आने वाले थे.
हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ओम पुरी ब्रिटिश तथा अमेरिकी सिनेमा में भी योगदान दिया है.
पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. जोकि भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में चौथा पुरस्कार है.