मुंबई : जाने-माने फिल्म अभिनेता
ओम पुरी ने आज सुबह अंतिम सांस ली. 66 साल के इस अभिनेता का आज
दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है. ओम पुरी के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है.
ओम पुरी का निधन लोखंडवाला स्थित आकलैंड पार्क के घर में हुआ. यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वह अपने घर में अकेले रहते थे और जब उनकी मौत हुई तो उस वक्त भी वह अकेले ही थे. आज सुबह ही पता चला की उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
हिंदी फिल्म जगत में अपने उम्दा अभिनय से एक अलग पहचान बनाने वाले ओम पुरी ने व्यावसायिक
सिनेमा के साथ-साथ समानांतर सिनेमा में भी काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने ब्रिटिश और अमेरिकी सिनेमा में भी योगदान दिया था.
18 अक्टूबर 1950 को अम्बाला में पंजाबी परिवार में जन्मे इस कलाकार ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1972 में मराठी फिल्म घासीराम कोतवाल से किया था. साल 1977 में फिल्म भूमिका से उन्होंने हिंदी फिल्मों में कदम रखा था, उनकी पहली हिट फिल्म आक्रोश थी. उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका था.
ओम पुरी ने सद्गति, आरोहण, विजेता, गांधी, आक्रोश, भूमिका, अर्धसत्य, मिर्च मसाला, विनाशक और कर्तव्य जैसी फिल्मों में काम करके लोगों का दिल जीत लिया था. उन्होंने गंभीर फिल्मों के साथ-साथ कॉमेडी में भी अपना खासा योगदान दिया था. ओम पुरी ने हेराफेरी, चाची 420, मालामाल वीकली जैसी फिल्मों में भी यादगार अभिनय किया था.
ओम पुरी की मौत के बाद एक्टर
अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं ओमपुरी को पिछले 43 सालों से जानता था. वह हमेशा मेरे लिए एक महान अभिनेता और एक दयालु, उदार व्यक्ति रहेंगे. पूरी दुनिया को उन्हें इसी रूप में याद किया जाना चाहिए.’
हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजा मुराद ने भी ओम पुरी की मौत के बाद कहा है कि उन्होंने बीच में बहुत ज्यादा शराब पीनी शुरू कर दी, जिसकी वजह से उनकी सेहत खराब हो गई.