Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जन्मदिन विशेष: जब पैसों के लिए ए आर रहमान के घरवालों को बेचने पड़े थे उनके सभी वाद्य यंत्र

जन्मदिन विशेष: जब पैसों के लिए ए आर रहमान के घरवालों को बेचने पड़े थे उनके सभी वाद्य यंत्र

अपने सुरों से दुनियाभर के लोगों को सुकून देने वाले संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान 6 जनवरी को 50 साल के हो गए हैं. इनका जन्म चेन्नई में हुआ था. मध्यम वर्ग के परिवार में जन्मे ए आर रहमान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए रहमान ने बहुत कड़ी मेहनत की है.

Advertisement
  • January 6, 2017 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अपने सुरों से दुनियाभर के लोगों को सुकून देने वाले संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए आर रहमान 6 जनवरी को 50 साल के हो गए हैं.  इनका जन्म चेन्नई में हुआ था. मध्यम वर्ग के परिवार में जन्मे ए आर रहमान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए रहमान ने बहुत कड़ी मेहनत की है. 
 
संगीतकार ए आर रहमान बेशक दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं, लेकिन संगीत के इस जादूगर ने अपनी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं की थी. स्कूल में अटेंडेंस कम होने की वजह से 15 साल की उम्र में उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. ए आर रहमान के जन्मदिन के इस खास मौके पर आपको बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें…
 
जन्म के समय इनका नाम ए एस दिलीप कुमार था जिसे बाद में बदलकर वे ए आर रहमान बने.
 
ए आर रहमान गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय हैं.
 
ए आर रहमान ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्हें ब्रिटिश भारतीय फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर में उनके संगीत के लिए तीन ऑस्कर नामांकन हासिल हुआ है.
 
 
रहमान जब नौ साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी और पैसों के लिए घरवालों को वाद्य यंत्रों को भी बेचना पड़ा. हालात इतने बिगड़ गए कि उनके परिवार को इस्लाम अपनाना पड़ा.
 
 
बैंड ग्रुप में काम करते हुए ही उन्हें लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक से स्कॉलरशिप भी मिली, जहां से उन्होंने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत में डिग्री हासिल की.
 
रहमान ने सायरा बानो से शादी की और वर्तमान में रहमान जी के तीन बच्चे हैं खातिजा, रहीमा और अमीन. खास बात है भी है कि रहमान और उनके बेटे अमीन का जन्मदिन एक ही दिन आता है.
 
रहमान हमेशा रात में ही रिकॉर्डिग करते हैं, लेकिन लता मंगेशकर के लिए सुबह रिकॉर्डिग करते हैं. लता मंगशेकर का मानना है कि सुबह उनकी आवाज में ताजगी होती है इसलिए रहमान उनके साथ रिकॉर्डिग सुबह करते हैं.
 
 
1999 में रहमान ने अपना खुद का म्यूजिक रिकॉर्ड करना शुरु किया. 1992 में उन्हें फिल्म डायरेक्टर मणिरत्‍‌नम ने रहमान को अपनी बॉलीवुड फिल्म रोजा में पहला ब्रेक दिया था.
 
यही वजह है कि वे मणिरत्‍‌नम की बहुत इज्जत करते हैं. उनको जानने वाले लोग बताते हैं कि मणिरत्‍‌नम ही ऐसे अकेले शख्स हैं, जो रहमान से कभी भी अपनी मर्जी से मिल सकते हैं.
 
 
फिल्म म्यूजिकल हिट रही और पहली फिल्म में ही रहमान ने फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. इस पुरस्कार के साथ शुरू हुआ रहमान की जीत का सिलसिला आज तक जारी है. रहमान का नाम आज पूरी दुनिया के टॉप 10 म्यूजिक कंपोजर्स में लिया जाता है.

Tags

Advertisement