नई दिल्ली : कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की फिल्म
‘कॉफी विद डी’ रिलीज को लगातार धमकियां मिलने के बाद अब फिल्म के निर्देशक और प्रोड्सूर ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन, वो इस फिल्म के हीरो
सुनील ग्रोवर को लेकर खुश नहीं है.
खबरों के मुताबिक ‘कॉफी विद डी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फिल्म निर्माताओं को
अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही हैं. अब फिल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा और प्रोड्यूसर विनोद रहाणी ने दिल्ली में
संसद मार्ग स्थित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पीछे हटे सुनील ग्रोवर
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें 14 दिसंबर, 2016 के बाद से ही अलग-अलग नंबरों और जगहों से रोज धमकियां मिल रही हैं. आखिर में फिल्म निर्माताओं ने इसके खिलाफ शिकायत करने का फैसला लिया.
इसे निर्माताओं को एक साहसी कदम कहा जा सकता है लेकिन वे इस फिल्म के लीड
एक्टर सुनील ग्रोवर से खुश नहीं हैं. इसकी वजह यह है कि सुनील ग्रोवर धमकियों के बाद पीछे हट गए हैं और उन्होंने फिल्म के प्रोमेशन से इनकार कर दिया है. उन्होंने पुलिस में शिकायत को लेकर ट्विटर पर यह ट्वीट भी किया कि वह दिल्ली में नहीं हैं और उन्होंने किसी के भी खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है. यह झूठी खबर है.
फिल्म की रिलीज डेट टली
फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब विनोद रमानी से सुनील ग्रोवर की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि असली डी ने उन्हें अंडरग्राउंड होने और जो करना जरूरी है, वो न करने के लिए मजबूर कर दिया है. हम एक अभिनेता के तौर पर उनका बहुत सम्मान करते हैं लेकिन फिल्म के प्रमुख किरदार का ऐसे समय पर प्रमोशन से इनकार करना खेदजनक है.’
बता दें कि अंडरवर्ल्ड से धमकियों के बाद फिल्म की रिलीज डेट भी टाल दी गई है. इस बात की अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि फिल्म अब कब रिलीज होगी.