Advertisement

जन्मदिन पर 15 घंटे काम करेंगी दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने बेहतरीन एक्टिंग और डिंपल वाली स्माइल से चहेतों में मशहूर है. कॉकटेल, पिकू, बाजीराव मस्तानी जैसे कई सुपरहिट फिल्मो के जरिये सबके दिलों पर राज करने वाली क्वीन ऑफ़ हार्ट का आज जन्मदिन हैं. दीपिका के चहेते उनकी हर एक बात की खबर रखते हैं और अब दीपिका के जन्मदिन को लेकर भी उनमे उत्सुकता है.

Advertisement
  • January 5, 2017 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने बेहतरीन एक्टिंग और डिंपल वाली स्माइल से चहेतों में मशहूर है. कॉकटेल, पिकू, बाजीराव मस्तानी जैसे कई सुपरहिट फिल्मो के जरिये सबके दिलों पर राज करने वाली क्वीन ऑफ़ हार्ट का आज जन्मदिन हैं. दीपिका के चहेते उनकी हर एक बात की खबर रखते हैं और अब दीपिका के जन्मदिन को लेकर भी उनमे उत्सुकता है.
 
 
 
हर साल की तरह यह साल भी देश-विदेश से उनके चहेते दीपिका को बधाईयाँ देंगे. उनके चहेते हर साल कुछ न कुछ सरप्राइज के साथ उनको बधाईयां देते हैं, जाहिर हैं की इस साल भी उनके चहेतो ने उनको बधाई देने के लिए कुछ ख़ास तो प्लान किया ही होगा. दीपिका के चहेतों के लिए यह खबर है की दीपिका अपना जन्मदिन किसी एक्सोटिक लोकेशन और शानदार पार्टी में नहीं मनाएंगी बल्कि वह उनके जन्मदिन पर ही सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाली है.
 
दीपिका के लिए यह महीना काफी स्पेशल होगा क्योंकि उनकी हॉलीवुड फिल्म  xXx: Return of Xander Cage इसी महीने की 14 तारीख को रिलीज होने वाली हैं. दीपिका पादुकोण इस हॉलीवुड फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही है. दीपिका अपने बर्थडे के दिन इसी फिल्म के प्रमोशन में बीजी रहने वाली है. दीपिका के लिए उनका जन्मदिन एक वर्कहोलिक दिन होगा.
 
 
दीपिका के करीबी सूत्रों ने बताया की दीपिका का जन्मदिन बिजी शेड्यूल से भरा होगा. सुबह 8.00 बजे से दीपिका का दिन शुरू होगा और तक़रीबन रात 11 बजे ख़त्म होगा. फिल्म के प्रमोशन के लिए वह ख़ास तौर पर मेक्सीको गईं हैं और वहां पर वह कई प्रमोशनल एक्टिविटी का हिस्सा बनेगी और मीडिया से रूबरू होंगी. इस बिज़ी शेड्यूल में दीपिका के साथ विन डीजल, रुबी रोस और xXx: Return of Xander Cage की पूरी टीम रहेगी.

Tags

Advertisement