मुंबई: 2016 की आखिरी रात जहां लोग नाच-गाकर नए साल का इंतजार कर रहे थे उसी समय
बैंगलुरु के एमजी रोड पर हुए बेहद शर्मनाक घटना ने लोगों को हैरान कर दिया. हाल ही में इस घटना पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते आरोपियों को काफी खरी-खोटी सुनाई और साथ ही लडकियों को उनकी सुरक्षा के लिए सलाह भी दी.
उन्होंने कहा कि आज अपने इंसान होने पर शर्म सी आ रही है. बैंगलुरु में नए साल के जश्न में खुलेआम सड़क पर लोगों का वेशियत सा नाच देखा. नशे में धुत्त लड़कों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए. जो समाज अपनी औरतो को इज्जत नहीं दे सकता उसे अपने आपको इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है.
आगे अक्षय ने कहा कि सबसे ज्यादा शर्म की बात है कि कुछ लोग राह चलते किसी लड़की की हैरेसमेंट को भी जस्टीफाई करने लगते हैं. लड़की ने छोटे कपड़े पहने क्यों , लड़की रात में घर से बाहर गई क्यों. ऐसे लोगों को शर्म करनी चाहिए. लड़की के कपड़े छोटे नहीं आपकी सोच छोटी है.
ये लोग किसी दूसरे प्लानेट से नहीं आए हैं हमारे आपके घर से ही हैं. हम सबके बीत से ही हैं. अभी भी वक्त है. जिस दिन देश की बेटी ने पलट कर जवाब दिया ऐसे लोगों की अक्ल ठिकाने आ जाएगी
लड़कियों के लिए दी सलाह
लड़कियां किसी भी तरह से लड़को से अपने आपको कम मत समझना. अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह काबिल बन सकती हैं आप. किसी से कम नहीं हो. बस अलर्ट रहो और सेल्फ डिफेंस सीखो. हां अगली बार ऐआपके कपड़ों पर कोई आपको ज्ञान देने की कोशिश करे तो उसे कहना अपनी एडवाइस को अपने पास रखे और माइंड योर ओन बिजनेस थैंक यू और जय हिंद.
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को बैंगलुरू में एमजी रोड हर साल जश्न मनाने जमा होते हैं. वहां कुछ लड़कों ने महिलाओं के साथ ना सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उनका यौन शोषण करने की भी कोशिश की. ये वही एमजी रोड है जहां नए साल पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाते हैं. महिलाओं का आरोप है कि शराब के नशे में धुत इन लड़कों ने इन्हें जबरन पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान ये लड़के कभी किसी की कमर के नीचे हाथ मारते तो किसी को वक्षस्थल को पकड़ने की कोशिश करते.