Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेगम जान का First Look जारी, विद्या दिख रही हैं हुक्का पीते हुए

बेगम जान का First Look जारी, विद्या दिख रही हैं हुक्का पीते हुए

इस साल आने वाली बड़ी फ़िल्मों में से एक है 'बेगमजान'. विद्या बालन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. 'बेगमजान' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. विद्या बालन की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म कहानी 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी.

Advertisement
  • January 4, 2017 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इस साल आने वाली बड़ी फ़िल्मों में से एक है ‘बेगमजान’. विद्या बालन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. ‘बेगमजान’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. विद्या बालन की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म कहानी 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी.
 
एक अच्छी फिल्म और दमदार एक्टिंग के बावजूद फिल्म पर्याप्त दर्शक जुटाने में नाकाम रही थी. विद्या अब इस असफलता को भूला कर  अगली रिलीज होने वाली फिल्म बेगमजान पर नजरें गड़ाए बैठी हैं. 
 
फिल्म में विद्या बालन का यह अंदाज शायद ही देखा हो. ‘बेगमजान’ इंडियन हिस्टोरिकल ड्रामा फ़िल्म है. इसमें विद्या बालन खाट पर लेटी हुक्का पीती नजर आ रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस गौहर खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. उसी खाट पर विद्या के साथ गौहर खान भी बैठी दिख रही हैं.
 
‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘राजकहानी’ पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के समय की है. 
 
फिल्म को नेशनल अवॉर्ड जीत चुके श्रीजीत मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर महेश और मुकेश भट्ट हैं और संगीत अनु मलिक ने दिया है. फिल्म में 11 अभिनेत्रियां हैं. इनके अलावा नसीरूद्दीन शाह भी अहम् भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 17 मार्च को रीलिज होगी.

Tags

Advertisement